Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. बिहार लोकसभा मतदान: पांच लोकसभा क्षेत्रों में शाम 5.40 बजे तक 53.67 प्रतिशत मतदान

बिहार लोकसभा मतदान: पांच लोकसभा क्षेत्रों में शाम 5.40 बजे तक 53.67 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण के तहत बिहार की पांच लोकसभा सीटों दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय एवं मुंगेर में सोमवार को कडी सुरक्षा के बीच जारी मतदान के दौरान शाम 5.40 बजे तक 53.67 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 29, 2019 21:13 IST
Bihar Polls - India TV Hindi
Bihar Polls 

पटना। लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण के तहत बिहार की पांच लोकसभा सीटों दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय एवं मुंगेर में सोमवार को कडी सुरक्षा के बीच जारी मतदान के दौरान शाम 5.40 बजे तक 53.67 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इससे पहले दोपहर तीन बजे तक 43.32 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था और 12 बजे तक कुल 24.31 फीसदी वोटिंग हुई थी।

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया था कि बिहार के पांच लोकसभा सीटों दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय एवं मुंगेर में दोपहर 12 बजे तक क्रमश: 28.00 प्रतिशत, 23.08 प्रतिशत, 23.00 प्रतिशत, 24.60 प्रतिशत एवं 23.00 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। उन्होंने बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों पर प्रयाप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती के साथ ही समस्तीपुर के दियारा इलाके में नाव से गश्त की व्यवस्था है। वहां सुरक्षा की दृष्टि से एक हेलीकॉप्टर भी तैनात है। पटना में एक एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था है।

 
संजय ने बताया कि सुचारू रूप से एवं निष्पक्ष मतदान के लिए 16,239 कर्मी एवं 4,252 माइक्रो ऑब्जर्वर चुनावी ड्यूटी पर तैनात हैं। साथ ही 130 जगहों पर वेबकास्टिंग की व्यस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि चतुर्थ चरण वाले संसदीय क्षेत्रों के लिए मतदान केंद्रों की कुल संख्या 8,834 है। इनमें से दरभंगा में 1664, उजियारपुर में 1600, समस्तीपुर में 1700, बेगूसराय में 1944 एवं मुंगेर में 1926 मतदान केंद्र है। 

संजय ने बताया कि चतुर्थ चरण वाले इन संसदीय क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। उन्होंने बताया कि इन संसदीय क्षेत्रों के कुल 87.75 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 46,70,848 पुरूष मतदाता, 41,03,920 महिला मतदाता एवं 228 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं। इन संसदीय क्षेत्रों में चुनाव मैदान में मौजूद कुल 66 प्रत्याशियों में तीन महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement