नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों में लालू प्रसाद यादव की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनता दल का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। वहीं, दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली NDA ने बिहार के साथ-साथ पूरे देश में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है। इन चुनावों में एक भी सीट जीतने में नाकाम रहे राष्ट्रीय जनता दल ने अब चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। पार्टी ने कहा है कि इन लोकसभा चुनावों में तमाम अनियमितताएं हुईं, लेकिन चुनाव आयोग हाथ पर हाथ धरे बैठा रहा।
RJD ने चुनाव आयोग के काम करने के तरीकों पर गंभीर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया, ‘बूथ कैप्चर हुए, बोगस वोटिंग हुआ, पुनर्मतदान नहीं हुआ! अधिकारियों/सुरक्षाकर्मियों/भाजपाइयों द्वारा मारपीट, धमकी, धीमी वोटिंग, निजी संपत्ति पर बूथ बनवाना, पुनर्मतदान नहीं हुआ! VVPAT-EVM में अंतर, पुनर्मतदान नहीं हुआ! तो EC क्या भक्ति के लिए है?’ आपको बता दें कि बिहार की संवेदनशीलता एवं सुरक्षा व्यवस्ता की स्थिति को देखते हुए इसकी सभी 40 सीटों पर 7 चरणों में मतदान कराए गए थे।
कभी बिहार में सबसे बड़ी ताकत के रूप में जानी जाने वाली इस पार्टी ने कांग्रेस एवं अन्य दलों के साथ गठबंधन के बावजूद लोकसभा चुनावों में एक भी सीट नहीं जीत पाई। पार्टी के अध्यक्ष लालू यादव चारा घाटाले के मामले में सजा काट रहे हैं, इसलिए यह चुनाव उनके छोटे बेटे एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की अगुवाई में लड़ा गया। हालांकि पार्टी सीट जीतने में भले ही नाकाम रही हो, लेकिन 15 प्रतिशत से ज्यादा का वोट शेयर अभी भी उसकी जमीन होने का इशारा करता है।