नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के सांसद उदित राज ने धमकी दी है कि यदि उन्हें लोकसभा का टिकट नहीं मिला तो वह पार्टी छोड़ देंगे। उदित इस समय उत्तर-पश्चिम दिल्ली से भगवा पार्टी के सांसद हैं। आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की 7 में से 6 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। माना जा रहा है कि बीजेपी इस बार उदित राज को मौका देने के मूड में नहीं है, और इसी के चलते वह पार्टी पर दबाव बना रहे हैं।
उदित ने कहा, काफी मेहनत की है
उदित ने मंगलवार की सुबह ट्वीट किया, 'मैं टिकट का इंतजार कर रहा हूं। यदि पार्टी ने मुझे टिकट नहीं दिया तो मैं इसे अलविदा कह दूंगा।' इसके थोड़ी देर बाद उदय ने एक और ट्वीट में कहा, 'मुझे अभी भी आशान्वित हूं कि मैं भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर अपने लोकसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करूंगा, जहां मैंने काफी मेहनत की है और अपने आपको साबित किया है। मुझे उम्मीद है कि मैं बीजेपी को छोड़ने के लिए बीजेपी द्वारा ही मजबूर नहीं किया जाऊंगा।'
सोमवार को गंभीर और लेखी को मिला था टिकट
इससे पहले सोमवार को बीजेपी ने पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से और मौजूदा सांसद मीनाक्षी लेखी को नई दिल्ली सीट से उतारने की घोषणा की थी। पार्टी ने दिल्ली की 7 सीटों में से अब तक 6 पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। गंभीर को महेश गिरि की जगह खड़ा किया गया है और उनका मुकाबला कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली तथा आम आदमी पार्टी की आतिशी से होगा। पूर्वी दिल्ली के मौजूदा सांसद गिरि ने गंभीर को टिकट मिलने की बधाई दी। उन्होंने चुनाव के लिये शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह गंभीर की नामांकन रैली में शामिल होंगे। लेखी का मुकाबला आप के ब्रजेश गोयल और कांग्रेस के अजय माकन से है।
रविवार को घोषित किए थे 4 प्रत्याशी
वहीं, उत्तर पश्चिम सीट से भाजपा के उम्मीदवार के नाम पर संशय बरकरार रहने पर मौजूदा सांसद उदित राज ने टिकट नहीं मिलने के संकेत देते हुए सोमवार को पार्टी को जल्दी स्थिति स्पष्ट करने को कहा। उन्होंने कहा कि वह भाजपा की आधिकारिक घोषणा तक इंतजार करेंगे और उसके बाद आगे के कदम की घोषणा करेंगे। इससे पहले रविवार को भाजपा ने दिल्ली की 4 सीटों पर अपने मौजूदा सांसदों को प्रत्याशी घोषित किया था। इनमें चांदनी चौक से हर्षवर्धन, उत्तर पूर्व दिल्ली से मनोज तिवारी, पश्चिम दिल्ली से प्रवेश वर्मा और दक्षिण दिल्ली से रमेश बिधूड़ी हैं।