Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. भारत को जहां से भी खतरा होगा, हम घर में घुसकर मारेंगे: मुजफ्फरपुर में PM मोदी

भारत को जहां से भी खतरा होगा, हम घर में घुसकर मारेंगे: मुजफ्फरपुर में PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार के मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 30, 2019 13:54 IST
PM Narendra Modi | Facebook- India TV Hindi
PM Narendra Modi | Facebook

मुजफ्फरपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार के मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर राष्ट्रीय सुरक्षा के विषय को नजरंदाज करने का आरोप लगाया और कहा कि महामिलावटी विपक्ष के पास राष्ट्रीय सुरक्षा की न तो कोई नीति है और न ही नीयत। पीएम मोदी ने कहा कि NDA सरकार का राष्ट्र रक्षा का मजबूत इरादा है और आतंक तथा हिंसा फैलाने वाली फैक्ट्री जहां भी होगी, हम घुसकर मारेंगे।

‘देश की सुरक्षा को लेकर NDA की नीति स्पष्ट’

मुजफ्फरपुर के पताही एयरपोर्ट मैदान में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आतंकवाद जब फलता-फूलता है तो कोई भी सुरक्षित नहीं रहता, चाहे वह किसी भी जाति या पंथ का क्यों न हो। कोई सोच सकता था कि आतंकवाद श्रीलंका में 300 लोगों को मार देगा?’ उन्होंने कहा कि चाहे देश के भीतर हो या सीमा पार हो, आतंक और हिंसा फैलाने वाली फैक्ट्री जहां भी होगी, वह इस चौकीदार के निशाने पर है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘भारत को जहां से भी खतरा होगा, हम घर में घुसकर मारेंगे, यह तय है। देश की सुरक्षा को लेकर NDA की नीति स्पष्ट है।’

‘महामिलावट वालों के पास न नीति है, न ही नीयत’
कांग्रेस सहित विपक्ष दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि महामिलावट वालों के पास न नीति है, न ही नीयत। ये राष्ट्रीय सुरक्षा की बात करने से भी कतरा रहे हैं। मोदी ने कहा,‘याद करिये वे दिन, जब देश के बड़े-बड़े शहरों में, कभी ट्रेन में, कभी बाजार में, कभी रेलवे स्टेशन पर बम धमाके हुआ करते थे। याद करिए, बम धमाकों के बाद कांग्रेस और उनके साथी कैसे कमजोरों की तरह बर्ताव करते थे।’ उन्होंने कहा कि महामिलावट वालों का इतिहास ऐसा है कि ये आतंकवाद पर कुछ नहीं कह सकते, पाकिस्तान का नाम सुनकर इनके पैर कांपते हैं और यही कारण है कि एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक से इनको एलर्जी है।

पीएम ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना
बिहार में NDA उम्मीदवारों के लिए समर्थन मांगते हुए उन्होंने कहा कि जिन्होंने बिहार की पहचान बदली थी, वो इस चुनाव में केंद्र में अपनी सरकार बनाने के लिए नहीं लड़ रहे, बल्कि वो किसी भी तरह से अपनी सदस्य संख्या बढ़ाने के लिए छटपटा रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी ताकत बढ़ाने का मतलब है बिहार में लूट-पाट, अपहरण, भ्रष्टाचार के दिन वापस लाना। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार, रामविलास पासवान और सुशील कुमार मोदी सहित NDA के हमारे नेताओं के प्रयत्नों से बिहार ने बड़ी मुश्किल से अपने पुराने दौर को पीछे छोड़ा है, फिर से ये लोग बिहार में गिद्ध दृष्टि जमाए हैं और ये बिहार को जाति, समाज के आधार पर बांटकर अपना स्वार्थ सिद्ध करना चाहते हैं।

‘ये भ्रष्टाचार और काले कारनामों को छिपाना चाहते हैं’
विपक्ष पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि ये लोग अपने भ्रष्टाचार और काले कारनामों को छिपाना चाहते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘उनका लक्ष्य है कि दिल्ली में कमजोर सरकार बने ताकि ये फिर से मनमानी कर सकें। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये चाहें कितनी भी कोशिश कर लें, कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ जो अभियान हमने चलाया है, उसकी रफ्तार धीमी नहीं पड़ेगी। जो बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल, फॉर्म हाउस खड़े हुए हैं, उसका भी हिसाब देना होगा।’

‘मिशेल मामा की तरह इनके बाकी चाचाओं को भी भारत आना होगा’
विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो जेल में हैं या जेल के दरवाजे पर हैं, जो बेल पर हैं या बेल के लिए कोर्ट कचहरी के चक्कर काट रहे हैं वह सभी लोग केंद्र में एक मजबूत सरकार को एक मिनट भी बर्दाश्त नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा, ‘इनको गरीबों का लूटा हुआ एक-एक पैसा लौटाना ही पड़ेगा। जैसे हम मिशेल मामा को उठाकर लाएं हैं, उसी तरह इनके बाकी चाचाओं को भी भारत आना ही पड़ेगा।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement