रतलाम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मध्य प्रदेश के रतलाम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी के नेता दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए रविवार को हुए मतदान के दौरान वोट न डालकर दिग्गी राजा ने बहुत बड़ा पाप किया है। आपको बता दें कि दिग्विजय भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हैं और इस सीट पर उनका मुकाबला भाजपा प्रत्याशी एवं मालेगांव बम विस्फोट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर से है।
इसलिए वोट नहीं दे पाए दिग्विजय
दरअसल, भोपाल की लोकसभा सीट पर रविवार को मतदान हुआ था, जिसके कारण वह अपने लोकसभा क्षेत्र में थे और वोट देने के लिए मध्य प्रदेश के राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अपने पैतृक कस्बे राघौगढ़ नहीं जा पाए थे। रतलाम लोकसभा सीट के बीजेपी प्रत्याशी जी. एस. डामोर के लिए चुनाव प्रचार करने रतलाम आए मोदी ने कहा, ‘साथियों, इनका अहंकार कल भोपाल ने भी देखा। जब देश लोकतंत्र का पर्व मना रहा है, अपना प्रतिनिधि चुन रहा है, मैं खुद अहमदाबाद गया था अपना वोट डालने के लिए। राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति भी वोट डालने के लिए कतार में खड़े थे। और दिग्गी राजा, उनको न लोकतंत्र की चिंता थी, न नागिरकों की चिंता थी और न मतदाताओं की चिंता थी। उन्होंने वोट डालने की जरूरत भी नहीं समझी।’
कमलनाथ का नाम लिए बिना कसा तंज
PM मोदी ने सूबे के मुख्यमंत्री कमलनाथ का नाम लिए बिना दिग्गी राजा से कहा, ‘लोकतंत्र में पसंद-नापसंद हो सकती है। आपकी, यहां मुख्यमंत्री से खींचतान हो सकती है। संभव है कि आपको वहां का उम्मीदवार पसंद न हो। वह आपके घर का झगड़ा है। अरे अंदर जाना था, उंगली दबाए बिना वापस आना था। इतना तो कर देना था। आपका उनसे झगड़ा है, आपकी अंदरूनी लड़ाई है, इस प्रकार जाहिर कर दी आपने? आपने उनके वोट का बहिष्कार कर दिया। ऐसा क्या झगड़ा है आपका? अरे, दिग्गी राजा इतना क्यों डर गये? आप तो जाकिर नाइक से भी नहीं डरते, तो फिर आपको अपने ही क्षेत्र के लोगों से डर क्यों लगा?’
‘बारीकी से देख रहा है फर्स्ट टाइम वोटर’
मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस के महामिलावटी लोगों को देश का फर्स्ट टाइम वोटर बड़ी बारीकी से देख रहा है। मोबाइल फोन पर वह दुनिया की सारी खबरों को तलाशता है। वह युवा साथी, जो देश के विकास के लिए वोट करने निकल रहा है, जो 21वीं सदी में भारत की दिशा तय करने के उद्देश्य से वोट डालने के लिए निकल रहा है, उसे आप सिखा रहे हैं कि मतदान करना जरुरी नहीं है। अरे, आपने वोट न डालकर बहुत बड़ा पाप किया है दिग्गी राजा।’