नई दिल्ली: एग्जिट पोल के नतीजों ने एक तरफ जहां विपक्षी दलों की नींदे उड़ा दी हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दल आत्मविश्वास से भरे नजर आ रहे हैं। हालांकि लोकसभा चुनावों के नतीजे 23 मई को आने हैं, लेकिन मोदी सरकार की वापसी की सुगबुगाहट ने एक बार फिर विपक्ष को एक होने की कोशिश करने के लिए मजबूर कर दिया है। यही वजह है कि इन दिनों आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं और एक-एक कर सभी विपक्षी नेताओं से मिल रहे हैं। विपक्षी नेताओं की एकता की खबर हो या संभावित मोदी लहर के असर की, हर सियासी हलचल की अपडेट पाने के लिए हमारे साथ बने रहें: