नई दिल्ली:लोकसभा चुनावों के तहत 6 चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है और अब सिर्फ एक फेज की वोटिंग बाकी है। अब अंतिम चरण में सबकी निगाहें प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के अलावा पटना साहिब जैसी वीवीआईपी सीटों पर है। 19 मई को होने वाले सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग में विभिन्न राजनीतिक दल ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने की कोशिश करेंगे। इसी दौरान सियासत से जुड़ी तमाम दिलचस्प खबरें भी हवा में तैरेंगी। सियासत से जुड़ी खबरों और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें:
Lok Sabha Elections 2019 Live Updates
Auto Refresh
Refresh
May 14, 20197:16 PM (IST)
चंडीगढ़ में पीएम नरेंद्र मोदी ने रैली को किया संबोधित। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के DBT का मतलब डायरेक्ट बिचौलिया ट्रांसफर, जबकि हमारे DBT मतलब डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर। पीएम मोदी ने इस दौरान विपक्षी दलों पर सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल करने को लेकर भी प्रहार किया।
May 14, 20197:04 PM (IST)
कोलकाता में हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में झड़पें हो गई, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
May 14, 20195:13 PM (IST)
रोड में अमित शाह ने इंडिया टीवी से बातचीत में कहा कि 'TMC और ममता बनर्जी ने प. बंगाल की संस्कृति को रौंदने और लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया है। बंगाल के लोग ममता दीदी को उखाड़ फेंकने में जुटे हैं। बड़ी उम्मीद से लोगों ने ममता दीदी को सत्ता सौंपी थी लेकिन वे उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं।'
May 14, 20194:48 PM (IST)
अमित शाह के रोड शो में जय श्रीराम के नारे लग रहे हैं।
May 14, 20194:44 PM (IST)
अमित शाह के रोड शो में BJP की प. बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष और पार्टी से राष्ट्रीय महासचिव राहुल सिन्हा भी मौजूद हैं।
May 14, 20194:38 PM (IST)
कोलकाता में BJP अध्यक्ष अमित शाह का रोड शो शुरू हो गया है। रोड शो में अमित शाह के साथ मुकुल राय भी हैं।
May 14, 20193:31 PM (IST)
बिहार के सासाराम में पीएम मोदी
ये कांग्रेस का अहंकार ही था जिसने बाबा साहब आंबेडकर का नाम तक, देश से इतिहास से मिटाने की कोशिश की थी। बाबा साहब की विरासत संभालने का दावा करने वाले आज खुले आम कांग्रेस का झंडा लेकर घूम रहे है।
May 14, 20193:30 PM (IST)
बिहार के सासाराम में पीएम मोदी
इनका अहंकार सातवें आसमान पर चढ़ा हुआ है। कांग्रेस का यही अहंकार इमरजेंसी के दौरान दिखा था जब पूरे देश को संकट में डाल दिया था। ये कांग्रेस का अहंकार ही था जिसने महान जय प्रकाश नारायण जैसे महान व्यक्तित्व पर डंडे बरसाएं थे।
May 14, 20193:30 PM (IST)
बिहार के सासाराम में पीएम मोदी
महामिलावट के दम पर ये लोग जो मजबूर सरकार बनाने के सपने देख रहे थे उस सपने को देश के लोगों ने चूर-चूर कर दिया है। देश इन महामिलावट वालों से इतना गुस्सा क्यों है, इसका जवाब है वंशवादियों और भ्रष्टाचारियों का अहंकार।
May 14, 20193:29 PM (IST)
बिहार के सासाराम में पीएम मोदी
बिहार का कुछ लोगों ने अपने स्वार्थ के लिए जमकर फायदा उठाया और आज वो सुबह-शाम मुझे गालियां दे रहे हैं। ये गालियां इसलिए निकल रही हैं क्योंकि बिहार के लोगों ने इनका सूपड़ा साफ कर दिया है।
May 14, 20193:28 PM (IST)
बिहार के सासाराम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।
May 14, 20192:42 PM (IST)
May 14, 20192:02 PM (IST)
बक्सर रैली में पीएम मोदी
सबका साथ, सबका विकास हमारा मंत्र है और सबको सुरक्षा, सबको सम्मान हमारा प्रण। इसी लक्ष्य पर चलते हुए एनडीए ने हर वर्ग, हर क्षेत्र के विकास के लिए काम किया है।
May 14, 20192:01 PM (IST)
बक्सर रैली में पीएम मोदी
ये लोग भारत के टुकड़े-टुकड़े करने की इच्छा रखने वालों को, पत्थरबाजों को और उनके समर्थकों को खुला लाइसेंस देना चाहते हैं। ये महामिलावटी देश की अखंडता और सुरक्षा दांव पर लगाने निकले हैं। इन्हें रोकना हम सभी का कर्तव्य है।
May 14, 20192:00 PM (IST)
बक्सर रैली में पीएम मोदी
एक तरफ हम आतंकियों, नक्सलवादियों की सफाई आभियान में जुटे हैं, तो दूसरी तरफ ये महामिलावट वाले उनको बचाने में लगे हैं।
May 14, 20192:00 PM (IST)
बक्सर रैली में पीएम मोदी
महामिलावटी लोगों को न देश की सुरक्षा की चिंता है और न इनकी कोई नीति है। 2014 से पहले देश में आतंकियों की विनाश लीला चलती रही। एनडीए की सरकार ने अपनी एजेंसियों को, अपने सपूतों को खुली छूट दी। जिसके कारण आज देश के भीतर भी सफाई हो रही है और सीमापार भी।
May 14, 20191:57 PM (IST)
May 14, 20191:57 PM (IST)
बक्सर रैली में पीएम मोदी
हमने गांव में रहने वाली माताओं-बहनों के लिए करोड़ों शौचालय बनाकर हमने उनकी पीड़ा कम की है। गरीब बहनों को हमने मुफ्त गैस कनेक्शन दिया है। गांव में रहने वाले हर गरीब के पास अपनी पक्की छत हो, इस पर भी हमारी सरकार काम कर रही है।
May 14, 20191:56 PM (IST)
बक्सर रैली में पीएम मोदी
गांव में रहने वाले हर व्यक्ति के पास अपना बैंक खाता हो, इसकी कोशिश हमने जनधन योजना के माध्यम से की है। अब तक डाकघरों को बैंक में बदलकर हर गांव तक बैंक ले जाने का काम किया जा रहा है।
May 14, 20191:55 PM (IST)
बक्सर रैली में पीएम मोदी
हमारी सरकार की हर योजना के केंद्र में गांव और गरीब रहे हैं। आजादी के बाद हमारी पहली ऐसी सरकार है जिसने गांवों के बारे में इतना सोचा है, इतना काम किया है
May 14, 20191:54 PM (IST)
बक्सर रैली में पीएम मोदी
आपका ये सेवक गुजरात में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहा, पांच साल से देश का प्रधानमंत्री है, लेकिन एक पल के लिए भी न मैं अपने लिए जीया हूं और न ही अपने रिश्तेदारों के लिए। मेरे लिए तो आप ही मेरा परिवार हैं। 130 करोड़ देशवासी, मेरा परिवार हैं।
May 14, 20191:53 PM (IST)
बक्सर रैली में पीएम मोदी
ये महामिलावटी वो लोग हैं जिन्होंने दशकों तक गरीबों के नाम पर वोट बंटोरे, बड़े-बड़े पद हासिल किए। लेकिन जब काम करने की बारी आयी तो सबसे पहले उन्होंने गरीबों को भूलने का काम किया।
May 14, 20191:53 PM (IST)
May 14, 20191:52 PM (IST)
बक्सर रैली में पीएम मोदी
आपके इस उत्साह और समर्थन का परिणाम है कि 6 चरणों के बाद विरोधी दलों की हालत पस्त है, उनके नेताओं का गुस्सा सातवें आसमान पर है। इसलिए ही मोदी को गाली देने का कंपटिशन तेज़ हो गया है
May 14, 20191:51 PM (IST)
बक्सर रैली में पीएम मोदी
महामिलावटी जीत तो सकते नहीं, गाली देकर ही अपने मन की भड़ास निकाल रहे हैं। ये केंद्र में कमजोर और मजबूर खिचड़ी बनाने के चक्कर में थे। सोच रहे थे कि मजबूर सरकार आई तो इन्हें सरकार को ब्लैकमेल करके जनता के पैसे लूटने का मौका मिल जाएगा
May 14, 20191:50 PM (IST)
बक्सर रैली में पीएम मोदी
23 मई को आने वाले चुनाव परिणाम हमारे बच्चों का भविष्य तय करेंंगेे
May 14, 20191:37 PM (IST)
मणिशंकर अय्यर ने कहा, मैं आपके खेल में उलझने वाला नहीं हूं, मैं उल्लू हूं लेकिन उतना बड़ा नहीं
May 14, 20191:35 PM (IST)
May 14, 20191:32 PM (IST)
मैं जब 6 साल का था तब जवाहरलाल नेहरू प्रधानमंत्री बने, और जब 23 का था तब उनका देहांत हुआ। मैंने उस दौर में राजनीति सीखी है। जवाहर लाल नेहरू के उस दौर और मौजूद सरकार द्वारा बनाए गए माहौल के बीच कोई तुलना ही नहीं है: मणिशंकर अय्यर
May 14, 20191:29 PM (IST)
मैं मीडिया का शिकार हूं, इसने मुझे बहुत नुकसान पहुंचाया है: मणिशंकर अय्यर
May 14, 20191:28 PM (IST)
मीडिया ने मेरे आर्टिकल की सिर्फ एक लाइन ही बताई है: मणिशंकर
May 14, 20191:27 PM (IST)
मुझे अपने लेख पर सफाई देने की जरूरत नहीं, 9 दिन में बदलेगी सरकार: मणिशंकर
May 14, 20191:17 PM (IST)
काशी से 'मन की बात' में बोले पीएम मोदी
अभी बहुत कुछ करना है, विकास की गति को थमने नही देना। आप लोगों ने आदेश दिया था कि आप लोग मत आइए हम लोग सबकुछ थाम लेंगे। पिछले कई दिनों से मुझे खबर मिल रहीहै कि आप लोग जी जान से लगे हैं। आज काशी वासी खुद मोदी बनकर लड़ रहा है और चुनाव लड़ा रहा है। बस इतना कहना चाहता कि आप वोट देने अवश्य जाइये। सारा देश काशी की तरफ देख रहा है।
May 14, 20191:15 PM (IST)
काशी से 'मन की बात' में बोले पीएम मोदी
काशी की महिमा अपरंपार
शब्दों में नही लिखा जा जा सकता
पुरातन पुनित परिमल काशी
अडिग अप्रतिम अविरल काशी
निरंतर निर्भीवण काशी
विशिष्ट विकसित विमल काशी
May 14, 20191:14 PM (IST)
काशी से 'मन की बात' में बोले पीएम मोदी
दो नए कैंसर अस्पताल न केवल काशी वासियों बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए राहत बनकर आए हैं, बल्कि जहां रजक समाज के लिए घाट का निर्माण किया गया है। वहां मल्लाह भाई बहनों के विकास के लिए तरह के प्रयास किया। बाबतपुर से फोर लेन रोड, मडुवाडीह स्टेशन या गंगा पर मल्टीमोडल टर्मिनल, वाराणसी आमूलचूल परिवर्तन का गवाह बना है।
May 14, 20191:13 PM (IST)
काशी से 'मन की बात' में बोले पीएम मोदी
दुनिया के नेता आज काशी की बात करते हैं। जिस काशी में बाबा विश्वनाथ हो उसे किसी की क्या जरूरत है, काशी के लोगों ने मुझे मौका देकर मेरा जीवन धन्य किया। मुझे गर्व है कि पिछले पांच साल में जनभागीदारी के साथ विकास की जिस नई राह पर चल पड़ा है वो मिसाल है।
May 14, 20191:11 PM (IST)
काशी से 'मन की बात' में बोले पीएम मोदी
कहते हैं जो एक बार काशी आया वह यहीं का होकर रह गया। पांच वर्षों में मैंने भी यही महसूस किया। काशी मेरे लिए सिर्फ दो अक्षु नहीं धर्म और संस्कृति की अविरल प्रेरणा है। मेरा सौभाग्य है कि आपने मुझे सेवक के रूप में काशी की पवित्र भूमि पर काम करने का अवसर दिया है।
May 14, 20191:08 PM (IST)
वाराणसी के वोटर्स से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कर रहे हैं।
May 14, 201912:46 PM (IST)
हमारी सरकार ने मोबाइल कनेक्टिविटी पर भी बहुत जोर दिया है। मोबाइल फोन आज घर-घर पहुंचा है, जिसके कारण भोजपुरी गीत-संगीत और सिनेमा को भी बहुत लाभ हुआ है। पहले की सरकार 2G घोटाले में व्यस्त थी और हमने 4G को गरीब से गरीब तक पहुंचाया है: यूपी के बलिया में पीएम मोदी
May 14, 201912:45 PM (IST)
पूर्वांचल और पूर्वी भारत के विकास पर हमने विशेष ध्यान दिया है। विशेषतौर पर कनेक्टिविटी को सशक्त किया है। आज यहां ट्रेनों की आवाजाही बढ़ी है, रेल लाइनों का बिजलीकरण हुआ है, बलिया से वाराणसी का सफर आसान हुआ है। जब कनेक्टिविटी अच्छी होती है तब उद्योगों की संभावनाएं बढ़ती हैं: यूपी के बलिया में पीएम मोदी
May 14, 201912:44 PM (IST)
आपने सपा-बसपा की और कांग्रेस की महामिलावट को इस चुनाव में आतंक पर या राष्ट्र रक्षा पर बोलते सुना है क्या? वो तो सिर्फ सपूतों के शौर्य पर सवाल उठाते हैं और पाकिस्तान के नापाक सबूतों पर विश्वास करते हैं: यूपी के बलिया में पीएम मोदी
May 14, 201912:43 PM (IST)
आपके आशीर्वाद से मैंने देश के सपूतों को खुली छूट दे रखी है। इसलिए पहले सर्जिकल स्ट्राइक हुई और फिर एयर स्ट्राइक की। आज आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को हम सीमा के उस पार लेकर गए हैं: यूपी के बलिया में पीएम मोदी
May 14, 201912:43 PM (IST)
कोई शॉपिंग कॉंप्लेक्स बनवाया है क्या? विदेशी बैंकों में पैसे जमा करवाए हैं क्या? विदेश में कोई संपत्ति खरीदी है क्या? लाखों-करोड़ों की गाड़ियां खरीदी हों, करोड़ों के बंगले बनाए हैं क्या: यूपी के बलिया में पीएम मोदी
May 14, 201912:43 PM (IST)
करीब 2 दशक से मैं सीएम और पीएम के रूप में काम कर रहा हूं। मैं इन महामिलावट वालों को खुली चुनौती देता हूं, ये लोग दिखा दें कि मैंने कोई बेनामी संपत्ति जमा की है क्या। कोई फॉर्म हाउस बनाया है क्या: यूपी के बलिया में पीएम मोदी
May 14, 201912:43 PM (IST)
मिट्टी के तेल की ढिबरी में पढ़ाई कितनी मुश्किल होती है, मुझे पता है। यही वो अनुभव थे जिन्होंने मुझे गरीबी के खिलाफ बगावत के लिए प्रेरित किया। गरीबी की प्रेरणा से ही सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया। ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया: यूपी के बलिया में पीएम मोदी
May 14, 201912:42 PM (IST)
मैंने अपनी मां को रसोई में धुएं से जूझते हुए देखा है। शौचालय न होने की वजह से घर और आस-पड़ोस की महिलाओं को पीड़ा सहते देखा है। बरसात के मौसम में टपकती छत के कारण दिन-रात जागते परिवारों को देखा है। पैसे के अभाव में इलाज के लिए गरीब के खेत बिकते देखा है: यूपी के बलिया में पीएम मोदी
May 14, 201912:42 PM (IST)
बलिया जिस प्रकार गुलामी के खिलाफ बागी हुआ, वैसे ही मोदी भी गरीबी से लड़ते-लड़ते गरीबी के खिलाफ ही बागी हो गया। मेरी जाति गरीबी है और इसलिए मैंने गरीबी के खिलाफ बगावत की है: यूपी के बलिया में पीएम मोदी
May 14, 201912:42 PM (IST)
इन्होंने नामी और बेनामी संपत्ति का अंबार लगाया है, जिनका पूरा हिसाब एजेंसियां ले रही हैं। यही कारण है कि कभी एक दूसरे को पानी पी-पी कर भद्दी-भद्दी गालियां देने वाले आज महामिलावट करने पर मजबूर हैं: यूपी के बलिया में पीएम मोदी
May 14, 201912:42 PM (IST)
महामिलावटी लोगों ने कैसी राजनीति की है, सत्ता के नाम पर कैसे आपको धोखा दिया है, लूटा है, आप इसे भली-भांति जानते हैं। इन लोगों ने जाति की राजनीति के नाम पर अपने और अपने रिश्तेदारों के लिए बंगले खड़े किए हैं, महल बनाए हैं: यूपी के बलिया में पीएम मोदी
May 14, 201912:42 PM (IST)
मैंने गरीबी को, पिछड़ेपन को भुगता है। जो दर्द आप आज सह रहे हैं, वो मैंने खुद से सहे हैं। मैं, मेरा पिछड़ापन, मेरी गरीबी दूर करने नहीं, आपके लिए जीता हूं, आपके लिए जूझता हूं। इसलिए मुझे विश्वास है कि इस परिस्थिति को बदलने में हम सफल होंगे: यूपी के बलिया में पीएम मोदी
May 14, 201912:41 PM (IST)
मैं नहीं चाहता कि आपकी संतान भी, आपकी तरह पिछड़ी हुई जिंदगी जीने के लिए मजबूर हो। मैं नहीं चाहता कि आपकी संतानों को विरासत में पिछड़ापन मिले। मैं नहीं चाहता कि आपके बच्चों को विरासत में गरीबी मिले। पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही इस दयनीय स्थिति को मुझे बदलना है: यूपी के बलिया में पीएम मोदी
May 14, 201912:41 PM (IST)
ये महामिलावटी लोग, पूछ रहे हैं कि, मोदी की जाति क्या है? बुआ-बबुआ दोनों मिलकर जितने साल मुख्यमंत्री नहीं रहे, उससे कहीं ज्यादा समय मैं गुजरात का सीएम रहा हूं। मैंने अनेक चुनाव लड़े और लड़ाए हैं, लेकिन कभी अपनी जाति का सहारा नहीं लिया। मैं पैदा भले ही अति पिछड़ी जाति में हुआ हूं, लेकिन मेरा लक्ष्य पूरे देश को दुनिया में अगड़ा बनाने का है: यूपी के बलिया में पीएम मोदी
May 14, 201912:41 PM (IST)
महामिलावट वाले, सपा हो, बसपा हो, कांग्रेस हो, ये मोदी को गाली देने में जुटे हैं। ऐसा कोई दिन नहीं है, जब मोदी के लिए इनके मुंह से गाली नहीं निकलती है। मैं तो मां, बहनों और बेटियों के सम्मान में खड़ा हूं। मैं गरीब के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए खड़ा हूं। मैं समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सशक्त करने के लिए जुटा हूं: यूपी के बलिया में पीएम मोदी
May 14, 201912:39 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के बलिया में एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
May 14, 20197:02 AM (IST)
May 14, 20196:58 AM (IST)
राहुल गांधी आज फिर मिशन मध्यप्रदेश पर रहेंगे। नींमच, उज्जैन और खंडवा में जनसभा को करेंगे सम्बोधित।
May 14, 20196:58 AM (IST)
पश्चिम बंगाल में योगी आदित्यनाथ और स्मृति ईरानी की रैली को नहीं मिली इजाजत। पहले अमित शाह की रैली को भी रोक चुका है प्रशासन।
May 14, 20196:57 AM (IST)
ममता के गढ़ में गरजेंगे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह। कोलकाता में करेंगे रोड शो। शहीद मीनार मैदान, धर्मतल्ला से स्वामी विवेकानंद हाउस,मानिकतला तक होगा रोड शो।
May 14, 20196:56 AM (IST)
3 राज्यों में 4 रैलियां करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी आज चार रैलियां करेंगे। वे आज यूपी के बलिया, बिहार के बक्सर और सासाराम में जनसभा को करेंगे सम्बोधित। इसके अलावा चंढ़ीगढ़ में पब्लिक मीटिंग को करेंगे सम्बोधित।
May 14, 20196:53 AM (IST)
हिमाचल प्रदेश और पंजाब में रैली करेंगी प्रियंका
प्रियंका गांधी आज हिमाचल प्रदेश और पंजाब में रैली करेंगी। प्रियंका आज हिमाचल के मंडी और पंजाब के बठिंडा में जनसभा को सम्बोधित करेंगी। प्रियंका पठानकोट में एक रोड शो भी करेंगी।