Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. लोकसभा चुनाव 2019: CM देवेंद्र फडणवीस की EC से आचार संहिता से राहत की मांग, सूखा प्रभावित क्षेत्रों का दिया हवाला

लोकसभा चुनाव 2019: CM देवेंद्र फडणवीस की EC से आचार संहिता से राहत की मांग, सूखा प्रभावित क्षेत्रों का दिया हवाला

इस चुनावी सीजन में सियासत से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर और अपडेट्स पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : April 30, 2019 20:53 IST
CM देवेंद्र फडणवीस की EC...
Image Source : PTI CM देवेंद्र फडणवीस की EC से आचार संहिता से राहत की मांग, सूखा प्रभावित क्षेत्रों का दिया हवाला (File Photo)

लोकसभा चुनावों के अंतर्गत 4 चरणों के मतदान पूरे हो चुके हैं और राजनीतिक दलों का पूरा जोर अब बाकी बची 3 फेज की वोटिंग पर है। इन 4 चरणों में लगभग 70% सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है। आने वाले 3 चरणों में उत्तर प्रदेश और बिहार की कुल 60 सीटों पर वोटिंग होनी है और यही वजह है कि अब देश की 2 सबसे बड़ी पार्टियों का अधिकांश फोकस उत्तर भारत के इन 2 राज्यों पर होगा। ऐसे में इन राज्यों से सियासत से जुड़ी खबरें भी खूब आएंगी। इस चुनावी सीजन में सियासत से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर और अपडेट्स पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

Lok Sabha Elections 2019 Live Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 6:52 PM (IST)

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने चुनाव आयोग से पत्र लिखकर सूखा प्रभावित क्षेत्रों को राहत पहुंचाने के लिए आचार संहिता से थोड़ी राहत की मांग की है। उन्होंने कहा कि राज्य के 151 तालुकाओं में सूखा का कहर बसर रहा है। केंद्र सरकार ने इससे राहत के लिए 4714 करोड़ रुपये का फंड पास कर रखा है। इसे जनता तक पहुंचाना है।

  • 6:47 PM (IST)

    प्रियंका गांधी ने वाराणसी से नामांकन भरने के सवाल पर कहा कि 'मैंने यूपी में हमारी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं और सहयोगियों की सलाह ली। उनका मानना है कि मेरी यहां 41 सीटों की देखभाल की जिम्मेदारी है। मैंने भी ये महसूस किया कि अगर मैं केवल एक ही स्थान पर ध्यान केंद्रित करूंगी तो वह (उम्मीदवार) निराश होंगे।'

  • 6:43 PM (IST)

    भारतीय जनता पार्टी के पूर्वी दिल्ली से प्रत्याशी गौतम गंभीर को निर्वाचन अधिकारियों ने कथित तौर पर एक राष्ट्रीय अखबार में उनकी तस्वीर वाला विज्ञापन छपने पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के सिलसिले में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 

  • 4:40 PM (IST)

    जो लोग कुछ दिन पहले तक आपस में कौन बनेगा प्रधानमंत्री का खेल, खेल रहे थे, चार चरणों की वोटिंग के बाद अब वो छिपम-छिपाई में जुटे हुए हैं: पीएम मोदी

  • 4:40 PM (IST)

    जितनी सीटों पर ये लोग लड़ रहे हैं, उतनी सीटों में नेता विपक्ष का पद भी नहीं मिल पाता: पीएम मोदी

  • 4:39 PM (IST)

    यूपी के बाराबंकी में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।

  • 3:50 PM (IST)

    राहुल गांधी के खिलाफ अवमानना याचिका दायर करने वाली भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि यह बहुत बड़ी अवमानना है। वहीं, राहुल गांधी ने कहा कि ‘चौकीदार चोर है’ बयान को गलत तरीके से उच्चतम न्यायालय का बताने के लिये उनके हलफनामे में इस्तेमाल किया गया खेद शब्द एक तरह से माफी जैसा है।

  • 2:59 PM (IST)

    भारत को नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए सरकार भी मज़बूत होनी चाहिए या नहीं? ये मजबूत सरकार सपा-बसपा दे सकती है क्या? ये मजबूत सरकार कांग्रेस और उसके महामिलावटी साथी दे सकते हैं क्या: यूपी के बहराइच में PM मोदी

  • 2:58 PM (IST)

    यूपी के बहराइच में एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं PM मोदी।

  • 12:05 PM (IST)

    हमने गांव-गांव में गरीब बहनों के घर इज्जत घर शौचालय देने का काम किया है। हमने उस गरीब बहन तक मुफ्त गैस कनेक्शन पहुंचाने का काम किया है जो पूरी उम्र धुएं में जीने को मजबूर थी। हमने उस गरीब को पक्का घर देने का बीड़ा उठाया है जिसने सपने मे भी कभी अपने घर के बारे में नहीं सोचा था: बिहार के मुजफ्फरपुर में PM मोदी

  • 12:04 PM (IST)

    हमने देश को लाल बत्ती की संस्कृति से निकाला है और गांव-गांव गरीब-गरीब को LED बल्ब की दूधिया बत्ती की रोशनी दी है। हमने उस गरीब को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज देने का काम किया है जिसको इलाज के लिए अपना घर-बार बेचना पड़ता था: बिहार के मुजफ्फरपुर में PM मोदी

  • 11:54 AM (IST)

    इनकी ज़मीन खिसक रही है, क्योंकि 5 वर्ष में सबका साथ-सबका विकास की राजनीतिक संस्कृति हमने विकसित की है। सामान्य वर्ग के गरीब युवाओं को 10% आरक्षण, सामाजिक सद्भाव का एक बहुत बड़ा प्रयास है, क्योंकि इसमें किसी दूसरे वर्ग का हक बिल्कुल नहीं छीना गया: मुजफ्फरपुर में पीएम मोदी

  • 11:54 AM (IST)

    चाहे देश के भीतर हो या फिर सीमा के पार, आतंक और हिंसा फैलाने वाली फैक्ट्री जहां भी होगी, इस चौकीदार के निशाने पर है। भारत को जहां से भी खतरा होगा, हम घर में घुसकर मारेंगे, ये तय है: मुजफ्फरपुर में पीएम मोदी

  • 11:46 AM (IST)

    जितने भी ये महामिलावटी दल हैं, उनमें से ज्यादातर इतनी सीटों पर भी नहीं लड़ रहे, कि लोकसभा में नेता विपक्ष का पद हासिल कर पाएं। याद करिए, वो दिन जब देश के बड़े-बड़े शहरों में कभी ट्रेन में, कभी बाजार में, कभी बस में, कभी मंदिर में, कभी रेलवे स्टेशन पर, बम धमाके हुआ करते थे। बम धमाकों के उस दौर में कांग्रेस और उसके साथी, कैसे कमजोरों की तरह बर्ताव करते थे, ये भी याद रखिए: मुजफ्फरपुर में पीएम मोदी

  • 11:45 AM (IST)

    ये चाहें कितनी भी कोशिश कर लें, कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ जो अभियान हमने चलाया हुआ है, उसकी रफ्तार धीमी नहीं पड़ेगी। जो बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल, फॉर्म हाउस खड़े हुए हैं, उसका भी हिसाब देना होगा। इनको गरीब का लूटा एक-एक पैसा लौटाना ही पड़ेगा: मुजफ्फरपुर में पीएम मोदी

  • 11:45 AM (IST)

    जो जेल में हैं, जो जेल के दरवाजे पर हैं, जो बेल पर हैं, जो बेल के लिए कोर्ट कचहरी के चक्कर काट रहे हैं, वो केंद्र में एक मजबूत सरकार को एक मिनट भी बर्दाश्त नहीं करना चाहते: बिहार के मुजफ्फरपुर में पीएम मोदी

  • 11:44 AM (IST)

    आज फिर ये लोग अपनी गिद्धदृष्टि जमाए हुए हैं बिहार पर। ये बिहार को जाति में बांटकर, समाज को बांटकर अपना स्वार्थ सिद्ध करना चाहते हैं। वो अपने भ्रष्टाचार को, अपने काले कारनामों को छिपाना चाहते हैं। उनका लक्ष्य है कि किसी भी प्रकार से दिल्ली में एक कमजोर, मजबूर सरकार बने, ताकि वो मनमानी कर सके: बिहार के मुजफ्फरपुर में पीएम मोदी

  • 11:44 AM (IST)

    उनकी ताकत बढ़ाने का मतलब है बिहार में फिर से लूट-पाट के दौर की वापसी, उनकी ताकत बढ़ाने का मतलब है बेटियों का अपहरण, गुंडागर्दी, हत्याएं, हर योजना में भ्रष्टाचार, उनकी ताकत बढ़ाने का मतलब है, सूरज ढलने के बाद अपने ही घर मे कैद हो जाना, घुट-घुट के जीना, पलायन के लिए मजबूर होना: बिहार के मुजफ्फरपुर में पीएम मोदी

  • 11:42 AM (IST)

    जिन लोगों ने इस महान भूमि की पहचान बदल दी थी, वो ये चुनाव केंद्र में सरकार बनाने के लिए नहीं लड़ रहे। वो छटपटा रहे हैं किसी भी तरह से अपनी ताकत बढ़ाने के लिए। इसलिए मैं बिहार के लोगों को सावधान कर रहा हूं: बिहार के मुजफ्फरपुर में पीएम मोदी

  • 10:38 AM (IST)

    इसके बाद देर शाम भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचेंगी। गेस्ट हाउस में प्रियंका रात्रि विश्राम करेंगी। इसके बाद 30 अप्रैल को सुबह 10 बजे गेस्ट हाउस से प्रियंका का काफिला निकलेगा जो सलोन के रास्ते दर्जनों गांवों में जनसंपर्क करते हुए अमेठी पहुंचेगा। अमेठी में शाम 5 बजे प्रियंका रोड शो करेंगी।

  • 10:38 AM (IST)

    हैदरगढ़ के पास अमेठी सीमा में प्रियंका गांधी के हेलीकॉप्टर के लिए हैलीपैड बनाया गया है। प्रियंका पूर्वाह्न 10.45 बजे अमेठी सीमा में प्रवेश करेंगी। कांग्रेस महासचिव यहां बाजार शुकुल मुसाफिरखाना समेत दर्जनों गांवों में जनसंपर्क करेंगी।

  • 10:37 AM (IST)

    प्रियंका गांधी दो दिनों तक अमेठी में कैंप करके अपने भाई राहुल गांधी के लिए चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगी।

  • 10:37 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम 4.35 बजे अमेठी के जगदीशपुर पहुंचेंगे। इस दौरान वह एक चुनावी जनसभा का संबोधित करेंगे। वहीं, कांग्रेस की महासचिव व पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी अमेठी में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी। 

  • 10:36 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश की अतिविशिष्ट लोकसभा सीट में शुमार अमेठी में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आमने-सामने होंगे।

  • 7:23 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश और बिहार में जनसभाएं करेंगे। वह पहले बिहार के मुजफ्फरपुर जाएंगे। उसके बाद यूपी के बहराइच और बाराबंकी में उनकी रैलियां हैं।

  • 7:23 AM (IST)

    कांग्रेस को आशा है कि बुदेलखंड इलाके की 4 सीटों टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो और सागर में पार्टी का खाता खुल सकता है। इन चारों सीटों पर मध्यप्रदेश में मतदान के दूसरे चरण याने 6 मई को मतदान है।

  • 7:23 AM (IST)

    राहुल गांधी आज दोपहर को टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के जतारा में आमसभा करेगें और इसके बाद वह दोपहर 1.45 बजे दमोह लोकसभा के पथरिया में तथा 4.15 बजे खजुराहो संसदीय क्षेत्र के अमानगंज में चुनावी रैलियां संबोधित करेंगे।

     

  • 7:22 AM (IST)

    कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश में भाजपा के प्रभाव वाले बुदेलखंड अंचल में 3 चुनावी सभाएं करेंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement