Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान: 11 अप्रैल से 19 मई तक वोटिंग, 23 मई को नतीजे

लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान: 11 अप्रैल से 19 मई तक वोटिंग, 23 मई को नतीजे

2019 के वोटयुद्ध का बिगुल बज गया है। थोड़ी देर पहले ही चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है जिसके मुताबिक लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 10, 2019 20:25 IST
Lok Sabha Elections 2019 election date announcement
Lok Sabha Elections 2019 election date announcement

नई दिल्ली: 2019 के वोटयुद्ध का बिगुल बज गया है। थोड़ी देर पहले ही चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है जिसके मुताबिक लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे। 11 अप्रैल को पहले चरण, 18 अप्रैल को दूसरे, 23 अप्रैल को तीसरे चरण, 29 अप्रैल को चौथे, 6 मई को पांचवें, 12 मई को छठवें और 19 मई को सातवें यानी आखिर चरण का मतदान होगा और इसके बाद 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजों को ऐलान होगा। इससे पहले शनिवार को चुनाव आयोग में तारीखों और चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए बैठक हुई थी। मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल तीन जून को समाप्त हो रहा है।

हाइलाइट्स:

- छठे फेज में 7 राज्यों की 59 सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे। इसके लिए 12 मई को वोट डाले जाएंगे। वहीं, सातवें फेज में बिहार-8, झारखंड-3, मध्य प्रदेश-8, पंजाब-13, पश्चिम बंगाल-9, चंडीगढ़-1, यूपी-13, हिमाचल प्रदेश की 4 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

- पांचवें फेज में 7 राज्यों की 51 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इसके लिए 16 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी और 6 मई को वोट डाले जाएंगे।
- चौथे फेज के लिए 29 अप्रैल को बिहार (5), जम्मू कश्मीर (1) झारखंड (1), मध्यप्रदेश (6), महाराष्ट्र (17), उड़ीसा (6), राजस्थान (13), यूपी (13), बंगाल (8) सीटों पर वोटिंग होगी।
- चुनाव की तारीख की घोषणा पर बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- मुझे उम्मीद है कि इस चुनाव में ऐतिहासिक मतदान पड़ेगा


- तीसरे फेज में असम-4, बिहार-5, छत्तीसगढ़-7, गुजरात-26, गोवा-2, जम्मू-कश्मीर-1, कर्नाटक-14, केरल-20, महाराष्ट्र-14, ओडिशा-6, यूपी-10, पश्चिम बंगाल-5, दादरा ऐंड नागर हवेली-1, दमन दीव-1 सीट पर 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे- सुनील अरोड़ा
- दूसरे चरण में असम-5, बिहार-5, छत्तीसगढ़-3, जम्मू-कश्मीर-2, कर्नाटक-14, महाराष्ट्र-10, मणिपुर-1, ओडिशा-5, तमिलनाडु की सभी 39, त्रिपुरा-1, उत्तर प्रदेश-8, पश्चिम बंगाल-3 और पुदुचेरी की 1 सीट के लिए 18 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे- सुनील अरोड़ा
- सुरक्षा कारणों से जम्मू-कश्मीर विधानसभा के चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ नहीं कराए जाएंगे- सुनील अरोड़ा
- पहले फेज में आंध्र प्रदेश-24, अरुणाचल प्रदेश-2, असम-5, बिहार-4, छत्तीसगढ़-1, जम्मू-कश्मीर-2, महाराष्ट्र-7, मणिपुर-1, मेघालय-2, मिजोरम-1, नागालैंड-1, ओडिशा-4, सिक्किम-1, तेलंगाना-17, त्रिपुरा-1, यूपी-8, उत्तराखंड-5, पश्चिम बंगाल-2, अंडमान ऐंड निकोबार-1 और लक्षद्वीप-1 सीट पर वोटिंग
- असम और छत्तीसगढ़ में 3 चरणों में चुनाव होंगे, झारखंड, एमपी, महाराष्ट्र और ओडिशा में चार चरणों में चुनाव कराए जाएंगे- सुनील अरोड़ा
- यूपी, बंगाल, कोलकाता में 7 चरणों में मतदान कराए जाएंगे, जम्मू-कश्मीर में 5 चरण में चुनाव कराया जाएगाः मुख्य चुनाव आयुक्त
- पहले चरण में 20 राज्यों की 97 सीटों पर चुनाव कराया जाएगा। दूसरे चरण में 13 राज्यों की 97 सीटों पर, तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 सीटों पर, चौथे चरण में 9 राज्यों की 71 लोकसभा सीटों पर, पांचवें चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर, छठे चरण में 7 राज्यों की 59 सीटों पर, और आखिरी चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे- सुनील अरोड़ा
- पांचवां चरण 6 मई, छठा चरण 12 मई और आखिरी चरण 19 मई को संपन्न कराया जाएगा- सुनील अरोड़ा
- तीसरा चरण 23 अप्रैल को और 29 अप्रैल को चौथे चरण का लोकसभा चुनाव होगा- सुनील अरोड़ा
- 18 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान, 23 मई को चुनाव नतीजों का ऐलान- सुनील अरोड़ा
- 7 चरण में होंगे लोकसभा चुनाव, 11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान- सुनील अरोड़ा
- सोशल मीडिया अकाउंट की उम्मीदवारों को पूरी जानकारी देनी होगी- सुनील अरोड़ा
- EVM की मूवमेंट की GPS ट्रैकिंग होगी, चुनाव प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी- सुनील अरोड़ा
- चुनाव आयोग में शिकायत के लिए मोबाइल एप, आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत के लिए एप- सुनील अरोड़ा
- आचार संहिता तोड़ने पर सख्त कार्रवाई होगी- सुनील अरोड़ा
- उम्मीदवार आपराधिक केस की जानकारी देंगे, सभी उम्मीदवारों को शपथ पत्र देना होगा- सुनील अरोड़ा
- रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर बैन, संवेदनशील इलाकों में CRPF तैनात होगी- सुनील अरोड़ा
- 26 मार्च तक सभी उम्मीदवारों को अपना हलफनामा दाखिल करना होगा, 99.36 % मतदाताओं के पास फोटो वोटर आईडी कार्ड है- सुनील अरोड़ा
- EVM के साथ VVPAT का इस्तेमाल होगा, लोकसभा चुनाव में पहली बार VVPAT, EVM में उम्मीदवार की फोटो भी होगी- सुनील अरोड़ा
- 11 लाख पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे, सभी पोलिंग स्टेशन पर VVPAT होगी- सुनील अरोड़ा
- फोटो पहचान पत्र के अलावा 11 ID होगी, टोल फ्री 1950 पर फोन कर वोट की जानकारी- सुनील अरोड़ा
- इस चुनाव में 90 करोड़ वोटर होंगे, इस चुनाव में 1.8 करोड़ वोटर की उम्र 18-19 साल है- सुनील अरोड़ा
- EC की टीम ने कई राज्यों का दौरा किया, चुनाव आयोग ने परीक्षाओं का भी ध्यान रखा- सुनील अरोड़ा
- मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा कर रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस
- चुनाव आयोग की टीम दिल्ली के विज्ञान भवन पहुंच चुकी है, थोड़ी ही देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement