Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. DMK का घोषणापत्र जारी, प्राइवेट सेक्टर में रिजर्वेशन और गैस सिलिंडर पर किए ये बड़े वादे

DMK का घोषणापत्र जारी, प्राइवेट सेक्टर में रिजर्वेशन और गैस सिलिंडर पर किए ये बड़े वादे

द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) ने लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 19, 2019 13:52 IST
DMK releases manifesto, promises to scrap NEET, provide quota in private sector | Facebook
DMK releases manifesto, promises to scrap NEET, provide quota in private sector | Facebook

चेन्नई: द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) ने लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। इस घोषणापत्र में पार्टी ने राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (NEET) को खत्म करने और प्राइवेट सेक्टर में रिजर्वशेन देने का वादा किया। NEET चिकित्सा स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश संबंधी अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा है। DMK प्रमुख एम के स्टालिन ने अपने घोषणापत्र की मुख्य विशेषताओं को उद्धृत करते हुए कहा, ‘मेडिकल में प्रवेश के लिए नीट को खत्म कर दिया जाएगा।’

तमिलनाडु में विगत में बड़े राजनीतिक दलों और छात्रों के लिए NEET एक बड़ा मुद्दा रहा है। स्टालिन ने कहा कि निजी क्षेत्र में आरक्षण देने के लिए कदम उठाए जाएंगे। पार्टी ने छात्रों के सभी शैक्षिक कर्ज माफ करने का भी वायदा किया। DMK प्रमुख ने कहा, ‘हम केंद्र और राज्य सरकार दोनों के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लाएंगे।’ स्टालिन ने कहा कि पार्टी पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के दामों के नियमन पर ध्यान देगी।

घोषणापत्र में यह भी कहा गया है कि LPG के लिए सीधे खातों में जाने वाली सब्सिडी की व्यवस्था को खत्म कर गैस सिलेंडरों के दाम कम किए जाएंगे। राज्य में DMK 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और शेष 19 पर इसके सहयोगी दल लड़ेंगे। तमिलनाडु में 18 अप्रैल को एक ही चरण में चुनाव होगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement