नई दिल्ली: लोकप्रिय अभिनेता सनी देओल ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। उन्होंने रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण और रेलमंत्री पीयूष गोल की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर सनी ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वैसे ही जुड़ने आए हैं जैसे कभी उनके पिता एवं दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ जुड़े थे। सनी ने कहा कि पीएम मोदी ने देश के लिए काफी काम किए हैं और उनकी ख्वाहिश है कि अगले 5 साल तक वही प्रधानमंत्री रहें।
सीतारमण और गोयल ने किया स्वागत
इससे पहले सनी देओल का भारतीय जनता पार्टी में स्वागत करते हुए केंद्रीय मंत्री सीतारमण ने कहा, ‘मैं बेहद खुश हूं कि आज सन्नी देओल बीजेपी में शामिल हुए हैं। मैं आज बॉर्डर फिल्म को याद करती हूं। इन्होंने अपनी कला से लोगों को लुभाया है और इनकी छवि राष्ट्रवाद के प्रतीक की रही है।’ वहीं, पार्टी में देओल का स्वागत करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, ‘जिस तरह से धर्मेंद्र जी ने देश की सेवा की, उसी तरह से सनी भी अच्छे राजनेता बनेंगे। इन्होंने अपनी फिल्मों के माध्यम से सुरक्षाबलों का जोश बढ़ाया है।’
सनी ने पूर्व पीएम अटल को किया याद
वहीं, इस मौके पर अभिनेता सनी देओल ने कहा कि जो बातें उनके बारे में कही गईं उनसे उन्हें एक हिम्मत मिली है। उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से मेरे पापा इस परिवार के साथ, अटलजी के साथ जुड़े थे आज मैं यहां मोदी जी के साथ जुड़ने आया हूं। उन्होंने देश के लिए बहुत कुछ किया है और मैं चाहता हूं कि अगले 5 साल वही रहें क्योंकि हम आगे बढ़ना चाहते हैं। जिस तरह से वह हमें आगे लाए हैं, हमें और आगे जाना है। इस परिवार में आने के बाद मैं जो काम कर सकता हूं, वह करके दिखाऊंगा।’
गुरदासपुर से लड़ सकते हैं चुनाव
आपको बता दें कि सनी के पिता धर्मेंद्र भी बीजेपी के टिकट पर बीकानेर से सांसद रह चुके हैं। सूत्रों के अनुसार गुरदासपुर सीट से सनी देओल को भाजपा प्रत्याशी बनाया जा सकता है। दिवंगत अभिनेता और बीजेपी नेता विनोद खन्ना ने 1998, 1999, 2004 और 2014 में इस सीट पर जीत हासिल की थी। 27 अप्रैल 2017 को विनोद खन्ना के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुए थे, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी सुनील जाखड़ ने रिकॉर्ड वोटों से जीत हासिल की थी।