Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. लोकसभा चुनाव: 'भगवामय' हुआ भारत, महबूबा बोलीं- कांग्रेस को भी एक अमित शाह की जरूरत

लोकसभा चुनाव: 'भगवामय' हुआ भारत, महबूबा बोलीं- कांग्रेस को भी एक अमित शाह की जरूरत

लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाला एनडीए एक शानदार जीत की तरफ बढ़ रहा है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 23, 2019 14:25 IST
Time for Congress to get an Amit Shah, says Mehbooba Mufti | PTI File- India TV Hindi
Time for Congress to get an Amit Shah, says Mehbooba Mufti | PTI File

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाला एनडीए एक शानदार जीत की तरफ बढ़ रहा है। रुझानों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी अकेले 300 सीटों के करीब लाती दिख रही है। वहीं, एनडीए की बात करें तो रुझानों में आंकड़ा आसानी से 340 के पार हो गया है। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस ने 2014 के मुकाबले अपने प्रदर्शन में थोड़ा सा सुधार किया है और कुल 51 सीटों पर आगे चल रही है। हालांकि अंतिम नतीजे इससे थोड़े अलग हो सकते हैं।

महबूबा ने कहा, कांग्रेस को भी चाहिए एक अमित शाह

एनडीए की संभावित जीत देखकर चारों तरफ से बधाइयों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कहा, 'ऐतिहासिक जनादेश प्राप्त करने के लिए नरेंद्र मोदी जी को बधाई। आज का दिन बीजेपी और उसके सहयोगियों का है। अब वक्त आ गया है कि कांग्रेस के पास भी एक अमित शाह हो।' आपको बता दें कि रुझानों में महबूबा खुद अपनी सीट अनंतनाग पर तीसरे नंबर पर चल रही थीं।


उमर अब्दुल्ला ने भी दी मोदी और शाह को बधाई
वहीं, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को जीत की बधाई दी। उमर ने ट्विटर पर लिखा, 'इसका मतलब एग्जिट पोल सही थे। अब बीजेपी और एनडीए को शानदार सफलता के लिए बधाई देने का समय है। इसका सारा श्रेय एक जीताऊ गठबंधन को साथ रखने के लिए और प्रोफेशनल कैंपेन चलाने के लिए पीएम मोदी साहिब और अमित शाह को जाता है।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement