Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. Lok Sabha Chunav: पीएम मोदी ने कहा- बाबा साहब से जुड़े 5 स्थानों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया जा रहा है

Lok Sabha Chunav: पीएम मोदी ने कहा- बाबा साहब से जुड़े 5 स्थानों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया जा रहा है

दिनभर के सारे चुनावी अपडेट्स और हर छोटी-बड़ी खबर के लिए हमारे साथ जुड़े रहें...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : April 15, 2019 10:21 IST
PM Modi
Image Source : PTI PM Modi

लोकसभा चुनावों के लिए पार्टियों का प्रचार अभियान पूरे जोर-शोर से जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले कुछ दिनों में ताबड़तोड़ रैलियां की हैं। वहीं, अन्य दलों के नेता भी इन चुनावों में खासे सक्रिय नजर आ रहे हैं। पिछले दिनों एनडीए और यूपीए के नेताओं ने एक-दूसरे पर जमकर हमले किए हैं और यह सिलसिला आगे भी यूं ही जारी रह सकता है। इस पूरी सियासी रस्साकशी के बीच हम आपको चुनाव से जुड़े सारे बड़े अपडेट्स देते रहेंगे:

Lok Sabha Chunav 2019

Auto Refresh
Refresh
  • 5:04 PM (IST)

    दुनिया में उसकी ही बात सुनी जाती है जिसमे दम होता है जो रोता रहता है उसकी कोई नहीं सुनता। जिस नए भारत को बनाने का संकल्प हमने लिया है वो दमदार भी होगा और असरदार भी होगा: पीएम मोदी

  • 5:04 PM (IST)

    आतंक के सरपरस्तों ने जब उरी में गलती की तो देश के वीर जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक करके उन्हें दिन में भी तारे दिखा दिए थे। उन्होंने दूसरी बड़ी गलती पुलवामा में की तो हमने उन्हें एयर स्ट्राइक करके घर में घुसकर मारा: पीएम मोदी

  • 5:04 PM (IST)

    दुनिया के अनेक देशों ने अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान 130 करोड़ देशवासियों को दिया है: पीएम मोदी

  • 5:04 PM (IST)

    पीएम मोदी की मुरादाबाद में विशाल जनसभा।

  • 3:43 PM (IST)

    मोदी का मिशन है आतंकवाद को हटाना, भ्रष्टाचार को हटाना, गरीबी को हटाना: प्रधानमंत्री मोदी

  • 3:43 PM (IST)

    आतंकवाद हटना चाहिए या नहीं? पाकिस्तानी आतंकियों को घुसकर मारना चाहिए या नहीं? सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक करनी चाहिए थी या नहीं? हमारे वीर जवानों को खुली छूट मिलनी चाहिए या नहीं: प्रधानमंत्री मोदी

  • 3:43 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश ने राजनीति का वो दौर भी देखा है, जब बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलने की बात कहते-कहते, उन्हें भी धोखा दे दिया गया।कुछ लोगो को राजनीति बदलनी थी, लेकिन उन्होंने भी अपना नारा बना लिया है- सबसे पहले परिवार और रिश्तेदार: प्रधानमंत्री मोदी

  • 3:43 PM (IST)

    अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए, ऐसे लोगों ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों की दुख-तकलीफें, उन पर जो गुजरी, सब भुला दिया है। पश्चिमी यूपी में कितना बड़ा पाप हुआ, पूरा देश इसका गवाह रहा है: प्रधानमंत्री मोदी

  • 3:43 PM (IST)

    हमने बाबा साहब के बताए रास्ते पर तो काम किया ही है, उनको देश के इतिहास में वो सम्मान देने का भी प्रयास किया है, जिसके वो हकदार थे। बाबा साहब से जुड़े 5 स्थानों को हमारी सरकार पंचतीर्थ के रूप में विकसित कर रही है: प्रधानमंत्री मोदी

  • 3:42 PM (IST)

    आप सभी लोगों के सहयोग से बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलने का इस चौकीदार ने प्रयास किया है, सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर सरकार चलाई है। उज्जवला योजना के अंतर्गत मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए हैं, जिसका फायदा सबको हुआ है: प्रधानमंत्री मोदी

  • 3:42 PM (IST)

    ये बाबा साहेब के संविधान की ताकत है कि आज वंचित, शोषित समाज से निकलकर देश के राष्ट्रपति पद पर एक सज्जन बैठे हैं। गांव और किसान परिवार से उपराष्ट्रपति पद पर कोई बैठा है। ये बाबा साहेब के संविधान की ही कृपा है कि प्रधानमंत्री पद पर आज एक चायवाला बैठा है: प्रधानमंत्री मोदी

  • 3:42 PM (IST)

    आपका ये प्यार और आशीर्वाद दिल्ली वालों की नींद खराब कर देता है: प्रधानमंत्री मोदी

  • 3:42 PM (IST)

    पीएम मोदी अलीगढ़ में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए।

  • 2:45 PM (IST)

    केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह ने बेटे बृजेंद्र सिंह को हरियाणा के हिसार से टिकट मिलने पर BJP अध्यक्ष अमित शाह को अपने पद से इस्तीफा की पेशकश की है।

  • 1:35 PM (IST)

    विपक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर EVM पर सवाल उठाए। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'EVM खराब हो नहीं रही हैं उन्हें खराब किया जा रहा है।' प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई पार्टियों के नेता शामिल थे।

  • 1:34 PM (IST)

    लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में पूरी ताकत झोंक रही कांग्रेस अपनी महत्वाकांक्षी ''न्यूनतम आय योजना'' (न्याय) के वादे को गांव-गांव और घर-घर तक पहुंचाने के मकसद से अब 15 अप्रैल (सोमवार) से राज्य में 'न्याय यात्रा' निकालने जा रही है।

  • 12:58 PM (IST)

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुजरात में कहा कि 'कुछ दिनों में राहुल गांधी के भाषण से पहले टीवी चैनल्स डिसक्लेमर चलाया करेंगे कि ये भाषण काल्पनिक है।'

  • 12:54 PM (IST)

    मथुरा में BJP उम्मीदवार हेमा मालिनी के लिए धर्मेंद्र ने किया चुनाव प्रचार।

  • 12:19 PM (IST)

    आपका ये चौकीदार आप सभी की सुरक्षा, समृद्धि और सम्मान के लिए पूरी ईमानदारी से जुटा है। 2014 में जो वोट आपने दिया, उससे सीमा से सटे परिवारों को आरक्षण का लाभ मिल पाया है: पीएम मोदी

  • 12:18 PM (IST)

    कांग्रेस वो पार्टी है जो न्याय दिलाने के नाम पर भी लोगों से धोखा कर जाती है। न्याय के नाम पर पीढ़ी पर पीढ़ी देश के लोगों को धोखा देना, कांग्रेस का राजनीतिक चरित्र है: पीएम मोदी

  • 12:17 PM (IST)

    न्याय का ढोंग करने वाली कांग्रेस, क्या कभी कश्मीरी पंडितों को न्याय दिला पाई? क्या कभी 84 के दंगों में मारे गए सिख भाई-बहनों,बहू-बेटियों को कांग्रेस न्याय दिला पाई: पीएम मोदी

  • 12:16 PM (IST)

    कांग्रेस की नीतियों के चलते ही मेरे कश्मीरी पंडित भाई-बहनों को अपना ही घर छोड़ना पड़ा। कांग्रेस और उसके साथियों को अपने वोटबैंक की इतनी चिंता थी, कि कश्मीरी पंडितों पर होने वाले अत्याचार उन्होंने देखकर भी अनदेखे कर दिए: पीएम मोदी

  • 12:15 PM (IST)

    ये मोदी है, ना डरता है, ना बिकता है और ना झुकता है: पीएम मोदी

  • 12:15 PM (IST)

    पहले पाकिस्तान भी NUCLEAR की धमकी देता रहता था, इनके NUCLEAR की हवा निकली की नहीं। अब ये भी धमकी दे रहें है: पीएम मोदी

  • 12:14 PM (IST)

    बरसों से जो इनके मन में था, चोरी छिपे जिस मसले पर ये काम कर रहे थे वो कहकर सामने आ गया है। ये जम्मू कश्मीर को भारत से अलग करने, खून खराबे और अलग प्रधानमंत्री बनाने की धमकी दे रहे हैं: पीएम मोदी

  • 12:11 PM (IST)

    श्यामा प्रसाद जी का वो उद्घोष, भारतीय जनता पार्टी के लिए वचनपत्र है, पत्थर की वो लकीर है जिसे कोई मिटा नहीं सकता। ये भाजपा का हमेशा से कमिटमेंट रहा है और देश का ये चौकीदार भी इसी भावना पर अटल है और अटल रहेगा: पीएम मोदी

  • 12:10 PM (IST)

    यही वो धरती है, यही वो जगह है जहां पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने तिरंगा फहराया था। देश विरोधी हर ताकत को उन्होंने ललकारा था कि एक देश में दो विधान, दो प्रधान, औऱ दो निशान नहीं चलेंगे: पीएम मोदी

  • 12:09 PM (IST)

    मैं कैप्टेन अमरिंदर सिंह को बरसों से जानता हूं। मैं समझ सकता हूं कि इस परिवार भक्ति के लिए उन पर किस तरह दबाव बनाया गया। पंजाब में जिस तरह के दांव पेंच चलाये जा रहे हैं, उसके सामने कैप्टेन को भी झुकना पड़ गया: पीएम मोदी

  • 12:06 PM (IST)

    बीते कुछ दिनों में आपने भी देखा कि किस तरह कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी की महामिलावट पूरी तरह से एक्सपोज़ हो गई है, खुलकर सामने आ गई है। बरसों से जो इनके मन में था, जो वो चाहते थे, चोरी छिपे जिसके लिए काम कर रहे थे, वो अब खुलेआम सामने आ गया है: पीएम मोदी

  • 12:02 PM (IST)

    वे कांग्रेस के नामदार के साथ जलियांवाला बाग गए। लेकिन, भारत सरकार के अधिकृत कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति के साथ जाना उन्होंने सही नहीं समझा। यही राष्ट्र भक्ति और परिवार भक्ति का फर्क है: पीएम मोदी

  • 12:00 PM (IST)

    कल उपराष्ट्रपति महोदय सरकार के अधिकृत कार्यक्रम में जलियांवाला बाग शहीदों को श्रद्धांजलि देने वहां गए थे। लेकिन, उनके इस कार्यक्रम में कांग्रेस के मुख्यमंत्री गायब थे। उन्होंने इस कार्यक्रम का बहिष्कार इसीलिए किया क्योंकि वह कांग्रेस परिवार की भक्ति में जुटे हुए थे: पीएम मोदी

  • 11:58 AM (IST)

    जम्मू कश्मीर के चप्पे-चप्पे में तैनात सेना के जवानों, केंद्रीय बलों के जवानों, जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों को भी मैं प्रणाम करता हूं। आपकी तपस्या और शौर्य के साथ पूरा राष्ट्र खड़ा है: पीएम मोदी

  • 11:55 AM (IST)

    लेकिन, देश में कुछ लोग मोदी के विरोध में इतने डूब गए हैं कि उनको राष्ट्रवाद गाली नज़र आने लगा है। महामिलावटी और उनके रागदरबारी आए दिन सवाल पूछते हैं कि मोदी राष्ट्र रक्षा की बात क्यों करता है: पीएम मोदी

  • 11:54 AM (IST)

    राजनीति अपनी जगह होती है, चुनाव अपनी जगह हैं, नेता भी आते-जाते रहते हैं, लेकिन हमारा ये देश हमेशा रहेगा। ये देश है तभी राष्ट्र रक्षा का भाव है, राष्ट्रवाद है: पीएम मोदी

  • 11:54 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए हर भाजपा कार्यकर्ता, हर देशभक्त नागरिक और उनके परिवारों को मैं नमन करता हूं: पीएम मोदी

  • 11:53 AM (IST)

    भारत के लोकतंत्र की ताकत को आपने पहले चरण में सिद्ध किया है। जम्मू और बारामुला में भारी मतदान कर आपने आतंकियों के आकाओं, पाक परस्त अवसरवादियों और निराशा में डूबे महामिलावटियों को कड़ा जवाब दिया है: पीएम मोदी

  • 11:53 AM (IST)

    आज देश के संविधान निर्माता डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती है। बाबा साहब को मैं कोटि-कोटि नमन करता हूं, उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देता हूं: पीएम मोदी

  • 11:53 AM (IST)

    पीएम मोदी का कठुआ की जनसभा में संबोधन शुरू।

  • 11:01 AM (IST)

    हेमा मालिनी के साथ चुनाव प्रचार करने अभिनेता धर्मेंद्र मथुरा पहुंचे हैं। हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के साथ फोटो ट्वीट कर कहा कि वह (धर्मेंद्र) उनके समर्थन में आज पूरे दिन चुनाव प्रचार करेंगे।

  • 10:29 AM (IST)

    बसपा ने लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में 16 उम्मीदवारों के नाम है।

  • 9:18 AM (IST)

    राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविन्‍द ने बाबा साहेब आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी।

  • 9:14 AM (IST)

    एक वीडियो ट्वीट कर पीएम मोदी ने लिखा कि "संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रणेता बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को उनकी जयंती पर सादर नमन। जय भीम!"

  • 9:13 AM (IST)

    पीएम मोदी ने डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उन्हें याद किया।

  • 7:53 AM (IST)

    असम के सिलचर में प्रियंका गांधी आज बड़ा रोड शो करेंगी। वह सुबह 11 बजे सिलचर पहुंचेंगी।

  • 7:52 AM (IST)

    पहली सभा गोवर्धन क्षेत्र की खूंटैल पट्टी के जाट बहुल सौंख इलाके में होगी। दूसरी सभा, बलदेव विधानसभा क्षेत्र में है, जहां चुनावी सभा के साथ ही वह रोड शो भी कर सकते हैं। इसके अलावा मांट विधानसभा क्षेत्र में भी एक जनसभा को संबोधित कर सकते हैं।

  • 7:50 AM (IST)

    यूपी के मथुरा में आज अभिनेता धर्मेंन्द्र हेमा मालिनी के लिए प्रचार करते नजर आएंगे। वह हेमा मालिनी के साथ तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

  • 7:04 AM (IST)

    पीएम मोदी आज जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश में कुल तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी पहली जनसभा को सुबह 11 बजे संबोधित करेंगे, जो जम्मू-कश्मीर के कठुआ में होगी। इसके बाद वह उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दूसरी जनसभा को 2:30 बजे और फिर तीसरी जनसभा को शाम 4:25 बजे मुरादाबाद में संबोधित करेंगे। 

  • 7:00 AM (IST)

    हरियाणा में अंबाला से पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा, सिरसा से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक तंवर, रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा, भिवाड़ी-महेंद्रगढ़ से श्रुति चौधरी, गुड़गांव से कैप्टन अजय सिंह यादव और फरीदाबाद से ललित नागर को टिकट दिया गया है।

  • 7:00 AM (IST)

    कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और हरियाणा में 18 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए, जिसमें कुमारी शैलजा, अशोक तंवर और दीपेंद्र हुड्डा के नाम प्रमुख हैं। पार्टी की ओर से जारी सूची के मुताबिक उत्तर प्रदेश में नौ, हरियाणा में छह और मध्य प्रदेश में तीन उम्मीदवार घोषित किए गये हैं।

  • 6:59 AM (IST)

    ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक ने भाजपा को यह बताने की चुनौती दी कि राज्य में उसका मुख्यमंत्री उम्मीदवार कौन है। एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पटनायक ने कहा, ‘‘ओडिशा के लोग जानना चाहते हैं कि भाजपा का मुख्यमंत्री प्रत्याशी कौन है, वह कहां से चुनाव लड़ रहे हैं।’’

  • 6:58 AM (IST)

    नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि यह संसदीय चुनाव तय करेंगे कि जम्मू-कश्मीर "गरिमा के साथ संघ का हिस्सा रह पाएगा या नहीं।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement