Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. पीएम मोदी ने सपा—बसपा पर साधा निशाना, कहा- आतंकवाद, भ्रष्टाचार, गरीबी हटाना मिशन

पीएम मोदी ने सपा—बसपा पर साधा निशाना, कहा- आतंकवाद, भ्रष्टाचार, गरीबी हटाना मिशन

इतना बड़ा उत्तर प्रदेश और यहां इतने बड़े शक्तिशाली लोग लेकिन उत्तर प्रदेश का हिन्दुस्तान में जो स्थान बनना चाहिए था, ये यहां की राजनीति ने बनने नहीं दिया

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 14, 2019 16:41 IST
'Modi's mission is to remove terrorism, corruption, poverty,' says PM Modi- India TV Hindi
Image Source : PTI 'Modi's mission is to remove terrorism, corruption, poverty,' says PM Modi

अलीगढ़ (उप्र): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि आतंकवाद, भ्रष्टाचार और गरीबी हटाना उनका मिशन है। मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ''मोदी का मिशन है... आतंकवाद को हटाना, भ्रष्टाचार को हटाना, बीमारी को हटाना, गरीबी को हटाना।'' उन्होंने उत्तर प्रदेश की पूर्व की सरकारों में हुई अवहेलना का उल्लेख करते हुए कहा, ''....इतना बड़ा उत्तर प्रदेश और यहां इतने बड़े शक्तिशाली लोग लेकिन उत्तर प्रदेश का हिन्दुस्तान में जो स्थान बनना चाहिए था, ये यहां की राजनीति ने बनने नहीं दिया...।''

Related Stories

मोदी ने जनसभा में आये लोगों से कहा, ''दुनिया में चेन्नई की चर्चा होती है। बेंगलूरु, मुंबई और अहमदाबाद की चर्चा होती है.... मेरे उत्तर प्रदेश की होनी चाहिए कि नहीं... दुनिया के लिए उत्तर प्रदेश सबसे आकर्षण का केन्द्र बनना चाहिए कि नहीं...।'' सपा—बसपा पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ''जो लोग लोकसभा में प्रधानमंत्री का सपना देख रहे हैं ... जो 40 सीट पर चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, वो क्या देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं ।'' उन्होंने तंज कसा, ''आप कहते हैं कि आतंकवाद हटना चाहिए लेकिन महामिलावट वाले कहते हैं कि मोदी हटना चाहिए।''

बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती के मौके पर उन्हें याद करते हुए मोदी ने कहा, ''ये बाबा साहेब के संविधान की ताकत है कि दलित समाज से निकलकर एक सज्जन राष्ट्रपति पद पर हैं। ये बाबासाहेब का संविधान है कि एक चाय वाला भी प्रधानमंत्री बन सकता है।'' उन्होंने कहा कि मोदी अपनी नहीं बल्कि पूरे देश की सोचता है। ''आप सभी लोगों के सहयोग से बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलने का इस चौकीदार ने प्रयास किया है। 'सबका साथ, सबका विकास' के मंत्र पर सरकार चलाई है।''

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement