Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. Lok Sabha 2019 Election Result: सिद्धू की बयानबाजी की वजह से हारी कांग्रेस? कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साधा निशाना

Lok Sabha 2019 Election Result: सिद्धू की बयानबाजी की वजह से हारी कांग्रेस? कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साधा निशाना

मीडिया से बातचीत में अमरिंदर सिंह ने बातों ही बातों में नवजोत सिंह सिद्धू को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि भारतीय खासकर सेना के लोग पाकिस्तानी आर्मी के प्रमुख गले लगाना हरगिज पसंद नहीं करेंगे। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 23, 2019 16:16 IST
amarinder singh
Image Source : PTI अमरिंदर सिंह ने की मीडिया से बातचीत

चंडीगढ़। लोकसभा चुनाव में डाले गए वोटों की गिनती जारी है। रुझानों में भारतीय जनता पार्टी ने बंपर बढ़त बना ली है। रुझानों में कांग्रेस के पिछड़ने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह मीडिया से बातचीत की। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि हम जिस तरह के नतीजे चाहते थे वैसे नहीं आए, भटिंडा में पूरी कोशिश की मगर जीत नहीं पाए।

इस दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बातों ही बातों में नवजोत सिंह सिद्धू को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि भारतीय खासकर सेना के लोग पाकिस्तानी आर्मी के प्रमुख को गले लगाना हरगिज पसंद नहीं करेंगे। इस दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राहुल गांधी का बचाव भी किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अच्छे लीडर हैं, उनसे इस्तीफा मांगना गलत है। 

सुनील जाखड़ के पिछड़ने पर आश्चर्य

इस दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सुनिल जाखड़ के गुरदासपुर से पिछड़ने पर आश्चर्य जताया। उन्होंने कहा, "सुनील काफी बेहतर प्रत्याशी थे। उन्होंने वहां काफी काम किया था। मुझे समझ नहीं आता क्यों लोग एक अनुभवी व्यक्ति पर एक अभिनेता को तरजीह देते हैं।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement