Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. ममता बनर्जी ने घोषित की 42 उम्मीदवारों की सूची, कहा- लोकसभा चुनाव भाजपा के ‘ताबूत में आखिरी कील’ साबित होंगे

ममता बनर्जी ने घोषित की 42 उम्मीदवारों की सूची, कहा- लोकसभा चुनाव भाजपा के ‘ताबूत में आखिरी कील’ साबित होंगे

TMC ने इस बार 40.5 प्रतिशत महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है और पिछली बार के 6 सांसदों का टिकट काटा गया है

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 12, 2019 22:17 IST
List of All 42 candidates of TMC in West Bengal- India TV Hindi
Image Source : PTI List of All 42 candidates of TMC in West Bengal

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि यह लोकसभा चुनाव भाजपा के लिए ‘ताबूत में आखिरी कील’ साबित होंगे और इससे नरेंद्र मोदी के ‘डर के साम्राज्य’ का खात्मा होगा। तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ने भाजपा और प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि चुनावी लड़ाई ‘एकजुट भारत और कुछ अलग-थलग पड़े लोगों’ के बीच होगी। प्रदेश की सभी 42 लोकसभा सीटों पर टीएमसी के प्रत्याशियों की घोषणा करने के बाद एक पत्रकार वार्ता में बनर्जी ने कहा, ‘‘2019 का लोकसभा चुनाव भाजपा के लिए ‘ताबूत में आखिरी कील’ साबित होगा और नरेंद्र मोदी के डर के शासन से निजात दिलाएगा। यह चुनाव एकजुट भारत और कुछ अलग थलग लोगों के बीच होगा।’’ उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके पास जानकारी है कि चुनाव से पहले मतदाताओं को रिश्वत देने के लिए ‘‘वीवीआई‘‘ लोग रुपयों को लाने ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर और चार्टर्ड उड़ानों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

पश्चिम बंगाल की नेता ने राफेल सौदे, किसान संकट, रोजगार के घटते मौकों समेत विभिन्न मुद्दों पर केंद्र पर हमला बोला। राफेल सौदे पर सरकार पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों का समर्थन करते हुए बनर्जी ने कहा, ‘‘ राहुल गांधी राफेल घोटाले के बारे में जो कह रहे हैं उससे मैं पूरी तरह से सहमत हूं। वे (भाजपा) सच बोलने के लिए एन राम जैसे पत्रकारों को धमका रहे हैं।’’ राम ने ‘द हिन्दू’ अखबार में एक लेख लिखकर कहा था कि रक्षा मंत्रालय ने राफेल सौदे पर प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा फ्रांस से ‘समांतार बातचीत’ करने पर कड़ी आपत्ति जताई थी।

मुख्यमंत्री ने मोदी से पूछा कि वह आरबीआई बोर्ड की आपत्ति के बाद भी नोटबंदी पर आगे क्यों बढ़े? बनर्जी ने कहा कि भाजपा विरोधी पार्टियों की गठबंधन सरकार नौकरियों के ज्यादा अवसर सृजित करेगी, जम्मू कश्मीर में शांति और स्थिरता लगाएगी और डर के माहौल से छुटकारा दिलाएगी।’’टीएमसी की प्रमुख नेता ने भाजपा पर चुनाव आयोग पर दबाव बनाने का आरोप लगाया और कहा कि इसीलिए चुनाव कार्यक्रम को बहुत ज्यादा लंबा खींचा गया है ताकि प्रधानमंत्री समूचे देश में व्यापक अभियान शुरू कर सकें।

अपने दावे के समर्थन में बनर्जी ने कहा कि मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में मतदान अंतिम चरण यानी 19 मई को होना है। उन्होंने कहा, ‘‘ भाजपा चुनाव आयोग को ऐसे प्रभावित करने की कोशिश कर रही है जैसे संवैधानिक निकाय सिर्फ उनका है। चुनाव आयोग हर पार्टी का है। उन्हें (चुनाव आयोग) विभिन्न सिनेमा हॉल में दिखाए जा रहे नरेंद्र मोदी के विज्ञापनों के संबंध में कार्रवाई करनी चाहिए।’’ बनर्जी ने कहा कि देश में बीते पांच साल से ‘अघोषित आपातकाल’ लगा हुआ है और स्थिति 1975 में घोषित आपातकाल से भी ज्यादा बदतर है।

उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों में विभाजन और नफरत का बीज बोया जा रहा है और जाति, नस्ल और धर्म के आधार पर लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, ‘‘ देश में गौ रक्षा और लिचिंग (पीट-पीट कर हत्या करना) सिंडिकेट तैयार किया गया है। उनको (भाजपा) इस पर शर्म आनी चाहिए।’’ बनर्जी ने दावा किया (हवाई) ‘हमले’ के नाम पर चुनाव से पहले राजनीतिक लाभ के लिए चरमपंथ को बढ़ावा दिया जा रहा है। पिछले एक साल में आतंकवाद 260 फीसदी तक बढ़ गया है।

TMC के सभी 42 उम्मीदवारों की लिस्ट

TMC ने कूचबिहार लोकसभा सीट से परेश चंद्र अधिकारी, अलिपुरद्वार लोकसभा सीट से दशरथ टिर्की, जलपाईगुड़ी से बिनय चंद्र बर्मन, बालुरघाट से अर्पिता घोष, रायगंज से कन्हैया लाल अग्रवाल, मालदा दक्षिण से डॉ मौज्जिम हुसैन, मालदा उत्तर से मौसम नूर, जाधवपुर दक्षिण से मिमी चक्रवर्ती, कोलकाता दक्षिण से माला रॉय, दार्जलिंग से अमर सिंह राय, जांगीपुर से खल्लिलूर रहमान, बहरामपुर से अपूर्बा सरकार, मुर्शिदाबाद से अबू तहर, कृषनगर से महुआ मित्रा, रानाघाट से रुपाली बिश्वास, बोनगांव से ममताबाला ठाकुर, बैरकपुर से दिनेश त्रिवेदी, दमदम से सौगत रॉय, बारासात से काकोली घोष, बशीरहाट से नुसरत जहां, जॉयनगर से प्रतिमा मंडल, मधुरापुर से सीएम जाटुआ, डायमंड हार्बर से अभिषेक बनर्जी, कोलकाता उत्तर से सुदीप बंधोपाध्याय, हावड़ा से प्रसून बनर्जी, उल्लूबेरिया से साजदा अहमद, सेरमपुर से कल्याण बनर्जी, हुगली से रत्ना दे, अरामबाग से अपरूपा पोद्दार, तामलुक से डी अधिकारी, कांटी से शिशिर अधिकारी, घाटल से दीपक अधिकारी, झाड़ग्राम से बीरबाला सोरेन, मिदनापुर से मानस भुइना, पुरुलिया से मृगांका महतो, बांकुरा से सुब्रत मुखर्जी, विष्णूपुर से श्याम सांतरा, बर्धमान पूर्व से सुनील कुमार मंडल, आसनसोल से मुनमुन सेन, बर्धमान से ममता संघमित्रा, बोलपुर से आसित माल और बीरभूम से शताब्दी रॉय को टिकट दिया गया है।

List of All 42 candidates of TMC in West Bengal

List of All 42 candidates of TMC in West Bengal

List of All 42 candidates of TMC in West Bengal

List of All 42 candidates of TMC in West Bengal

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement