Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. लोक सभा चुनाव 2019- पश्चिम बंगाल में किस सीट पर होगा कब मतदान, जानिए चुनाव की तारीखें और पूरा कार्यक्रम

लोक सभा चुनाव 2019- पश्चिम बंगाल में किस सीट पर होगा कब मतदान, जानिए चुनाव की तारीखें और पूरा कार्यक्रम

17वीं लोकसभा के चुनाव की आखिरी गिनती शुरू हो गई है। चुनाव आयोग ने रविवार को 2019 के लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है।

Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : March 11, 2019 12:54 IST
west bengal
west bengal

17वीं लोकसभा के चुनाव की आखिरी गिनती शुरू हो गई है। चुनाव आयोग ने रविवार को 2019 के लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। देशभर में सात चरणों में 11 अप्रैल से 23 मई तक वोटिंग होगी और नतीजे 23 मई को आएंगे। यूपी, बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल भी एक ऐसा राज्‍य है जहां सभी 7 चरणों में चुनाव संपन्‍न कराए जाएंगे। राज्‍य में लोकसभा की 42 सीट हैं। पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल से शुरू होगी जो कि 19 मई को आखिरी चरण तक चलेगी।पश्चिम बंगाल में पहले चरण में 2, दूसरे चरण में 3, तीसरे चरण में 5, चौथे चरण में 8, पांचवे चरण में 7, छठे चरण में 8 और सातवें चरण में 9 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। 

2014 के चुनावों की बात करें तो पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से 34 पर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को जीत मिली थी। वहीं कांग्रेस के खाते में 4 तो बीजेपी के खाते में 2 सीटें गई थीं। वहीं राज्य में लेफ्ट पार्टी सीपीआईएम को करारी शिकस्त मिली थी। सीपीआईएम 2014 चुनाव में महज 2 सीटों पर सिमट कर रह गई थी। इस बार बीजेपी को पश्चिम बंगाल से बड़ी सफलता की उम्‍मीद है, वहीं ममता भी अपनी जमीन को बचाने की पूरी कोशिश करेंगी। 

राजस्‍थान की 25 सीटों पर जानिए कब होगा मतदान, ये है पूरा चुनावी कार्यक्रम

यूपी की किस लोकसभा सीट पर कब होगा मतदान, यहां जानिए पूरा चुनावी कार्यक्रम

बिहार और झारखंड की किस लोकसभा सीट पर कब होगा मतदान? ये रहा पूरा चुनाव कार्यक्रम

पश्चिम बंगाल का पूरा चुनावी कार्यक्रम 

चरण मतदान की तारीख   सीटें संसदीय क्षेेेत्र 
पहला  11 अप्रैल 2 कूचबिहार, अलीपुरद्वार
दूसरा  18 अप्रैल 3 जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, रायगंज
तीसरा  23 अप्रैल 5 बलूरघाट, मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर, मुर्शिदाबाद
चौथा  29 अप्रैल 8 बहरामपुर, कृष्‍णनगर, राणाघाट, बर्धमान-पूर्व, बर्धमान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर, बीरभूम
पांचवा  5 मई 7 बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलूबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली, आरामबाग
छठा  12 मई 8 तामलुक, कांथी, घाटल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरूलिया, बांकुरा, विष्‍णुपुर
सातवां  19 मई 9 दमदम, बारासात, बसीरहाट, जयनगर, जादवपुर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, कोलकाता उत्तर, कोलकाता दक्षिण

India TV-CNX Opinion Poll:बंगाल में BJP को फायदा, कांग्रेस और लेफ्ट हो सकते हैं साफ!

पश्चिम बंगाल में भी भाजपा को फायदा होता नजर आ रहा है, ओपिनियन पोल के मुताबिक इस बार राज्य में भाजपा 12 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है, पिछली बार सिर्फ 2 सीटों पर जीत मिली थी। राज्य में बाकी बची 30 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस की जीत होने का अनुमान है। वाम दलों और कांग्रेस को भारी नुकसान हो सकता है और एक भी सीट नहीं मिलने का अनुमान है।

west bengal

west bengal

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement