Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. लोकसभा चुनाव 2019: राजस्‍थान की 25 सीटों पर जानिए कब होगा मतदान, ये है पूरा चुनावी कार्यक्रम

लोकसभा चुनाव 2019: राजस्‍थान की 25 सीटों पर जानिए कब होगा मतदान, ये है पूरा चुनावी कार्यक्रम

लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही राजस्थान में भी राजनीतिक हलचल तेज हो गई थी। राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटों के लिए मतदान दो चरणों में होगा।

Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : March 11, 2019 11:51 IST
Rajasthan
Rajasthan

लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही राजस्‍थान में भी राजनीतिक हलचल तेज हो गई थी। राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटों के लिए मतदान दो चरणों में होगा। निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार राज्य की 25 लोकसभा सीटों में से 13 सीटों पर मतदान 29 अप्रैल को चौथे चरण में तथा 12 सीटों पर मतदान 6 मई को पांचवें चरण में होगा। पिछले लोकसभा चुनाव में 25 में से 25 सीटें जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी की स्थिति इस बार डावांडोल है। नवंबर में राज्‍य विधानसभा में गद्दी गंवाने वाली भाजपा इस चुनाव में पूरे जोश के साथ मैदान में उतर रही है। वहीं कांग्रेस भी इस बार 25 में अधिकतम सीटें जीतने की कोशिश में है। यूपी की किस लोकसभा सीट पर कब होगा मतदान, यहां जानिए पूरा चुनावी कार्यक्रम

राजस्‍थान का चुनावी कार्यकम 

चरण  मतदान की तारीख  सीटें संसदीय क्षेेेत्र
पहला 29 अप्रैल 13 टोंक- सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां
दूसरा  06 मई 12 श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर 

बिहार और झारखंड की किस लोकसभा सीट पर कब होगा मतदान? ये रहा पूरा चुनाव कार्यक्रम

India TV CNX Opinion Poll- राजस्थान में BJP की दमदार वापसी का अनुमान

राजस्थान की बात करें तो एयर स्ट्राइक के बाद राज्य में BJP की स्थिति बेहतर होती नजर आ रही है, ओपिनियन पोल के मुताबिक भाजपा का वोट प्रतिशत 50.71 प्रतिशत रह सकता है और पार्टी 25 में से 20 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है, कांग्रेस को सिर्फ 5 सीट मिलने का अनुमान है।

Rajasthan

Rajasthan

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement