Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. लोकसभा चुनाव 2019: यूपी की किस लोकसभा सीट पर कब होगा मतदान, यहां जानिए पूरा चुनावी कार्यक्रम

लोकसभा चुनाव 2019: यूपी की किस लोकसभा सीट पर कब होगा मतदान, यहां जानिए पूरा चुनावी कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश में लोक सभा की सबसे ज्यादा 80 सीटें हैं। चुनावों को लेकर बेहद संवेदनशील माने जाने वाले उत्तर प्रदेश में सभी सातों चरणों में मतदान होगा।

Reported by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: March 11, 2019 11:55 IST
उत्‍तर प्रदेश - India TV Hindi
Image Source : चुनाव आयोग उत्‍तर प्रदेश 

चुनाव आयोग द्वारा रविवार को लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा के साथ ही आम चुनावों का बिगुल फुक गया है। चुनाव आयोग ने देश में 7 चरणों में मतदान की घोषणा की है। 23 मई को मतों की गिनती की जाएगी। इन तारीखों की घोषणा के बीच सबसे ज्‍यादा उत्‍सुक्‍ता देश के सबसे बड़े राज्‍य उत्‍तर प्रदेश को लेकर थी। पिछली मोदी सरकार की जीत में उत्‍तर प्रदेश की एक महत्‍वपूर्ण भूमिका रही थी। उत्‍तर प्रदेश में लोक सभा की सबसे ज्‍यादा 80 सीटें हैं। चुनावों को लेकर बेहद संवेदनशील माने जाने वाले उत्‍तर प्रदेश में सभी सातों चरणों में मतदान होगा। यहां चुनावी हलचल पहले चरण यानि 11 अप्रैल से शुरू होगी और आखिरी चरण 19 मई तक वोट डाले जाएंगे। आइए जानते हैं उत्‍तर प्रदेश में लोक सभा चुनावों का पूरा कार्यक्रम। Lok Sabha Chunav 2019: जानिए आपके प्रदेश में कब होगा मतदान, 11 अप्रैल से 19 मई तक 7 चरणों में होगी वोटिंग, 23 मई को नतीजे

इन वीआईपी सीटों पर होगी नजर

उत्‍तर प्रदेश न सिर्फ सबसे ज्‍यादा सीटों वाला राज्‍य है, वहीं यहां पर वीआईपी सीटों की संख्‍या भी सबसे ज्‍यादा है। इसमें सबसे हाईप्रोफाइल सीट वाराणसी ही है। यहां से पिछली बार की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी चुनाव लड़ेंगे। यहां पर मतदान आखिरी चरण यानि कि 19 मई को होगा। इसके साथ ही अमेठी जहां से राहलु गांधी चुनाव में खड़े होंगे वहां पर 6 मई को मतदान होगा। इसी दिन रायबरेली में भी मतदान होगा जहां से सोनिया गांधी के नाम की घोषणा हो चुकी है। इसके अलावा सपा के गढ़ यानि मैनपुर में 23 अप्रैल को और कन्‍नौज जहां से डिंपल यादव के खड़े होने की संभावना है वहां 29 अप्रैल को मतदान होगा। India TV-CNX Opinion Poll: NDA की हो सकती है वापसी, चुनावी बिगुल बजने के बाद 543 लोकसभा सीटों का सर्वे

चरण चुनाव की तारीख  कुल सीटें संसदीय क्षेेेत्र
पहला 11 अप्रैल 8 सीट सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर
दूसरा  18 अप्रैल 8 सीट नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा और फतेहपुर सीकरी
तीसरा  23 अप्रैल 10 सीट मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली और पीलीभीत
चौथा  29 अप्रैल  10 सीट शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी और हमीरपुर 
पांचवां  6 मई 14 सीट धौरहरा, सीतापुर, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा,फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज और गोंडा
6वां 12 मई 14 सीट सुल्तानपुर, प्रतापगढ़,फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही
सातवां  19 मई 13 सीट महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोषी,सलेमपुर,बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज

18 मार्च को जारी होगी पहली अधिसूचना 

अरोड़ा ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 11 अप्रैल को होने वाले मतदान की अधिसूचना 18 मार्च को जारी की जाएगी। उल्लेखनीय है कि 2014 में 16वीं लोकसभा का चुनाव नौ चरण में कराया गया था। इसके अलावा उन्होंने सातों चरण के बारे में विस्तार से भी जानकारी दी और बताया कि किस चरण में कितनी सीटों पर मतदान कराया जाएगा।

India TV-CNX Opinion Poll:  उत्तर प्रदेश की अधिकतर सीटों पर BJP की जीत संभव, उत्तराखंड में हो सकता है क्लीन स्वीप

राज्यवार बात करें तो उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से अब भाजपा को 40 और उसके सहयोगी दल अपना दल को 1 सीट मिलने का अनुमान है। उत्तर प्रदेश में बसपा, सपा और राष्ट्रीय लोकदल के महागठबंधन को 35 और कांग्रेस को 4 सीट पर जीत मिलने का अनुमान लगाया गया है। इनके अलावा उत्तराखंड की सभी 5 लोकसभा सीटों पर भाजपा को जीत मिलने का अनुमान है।

India TV CNX Opinion Poll on 80 Lok Sabha Seats of UP after Election Commission Announces Schedule

India TV CNX Opinion Poll on 80 Lok Sabha Seats of UP after Election Commission Announces Schedule

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement