Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. कश्मीर को हिन्दुस्तान से अलग करना चाहते हैं राहुल-मायावती-अखिलेश-उमर: अमित शाह

कश्मीर को हिन्दुस्तान से अलग करना चाहते हैं राहुल-मायावती-अखिलेश-उमर: अमित शाह

अमित शाह ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सब मिलकर कश्मीर को भारत से अलग करना चाहते हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 29, 2019 18:33 IST
Amit Shah
Image Source : PTI Amit Shah

चित्रकूट/प्रतापगढ (उप्र): भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सब मिलकर कश्मीर को भारत से अलग करना चाहते हैं। शाह ने प्रतापगढ की एक जनसभा में कहा, ''उमर अब्दुल्ला कहते हैं कि कश्मीर में दूसरा प्रधानमंत्री होना चाहिए। इनके मित्र हैं मायावती, अखिलेश और राहुल गांधी। ये सब मिलकर कश्मीर को हिंदुस्तान से अलग करना चाहते हैं।'' उन्होंने कहा, ''कश्मीर से हम धारा 370 को हटना चाहते हैं लेकिन राहुल गांधी ऐसा नहीं चाहते। इस बार जब मोदी जी की सरकार बनेगी तो कश्मीर से धारा 370 खत्म कर दी जाएगी। 

Related Stories

शाह ने चित्रकूट की विजय संकल्प रैली में कहा, ''महामिलावट वाले अभी भी नहीं समझ पा रहे हैं कि उत्तर प्रदेश बदल गया है। यहां से उन्होंने बाहुबलियों को टिकट दिए हैं।'' उन्होंने कहा, ''यहां अब बाहुबलियों की नहीं चलती है। अब बाहुबलियों को उलटा लटका कर सीधा करने का काम किया जाता है।'' शाह ने कहा कि ये 'मोदी मोदी' का नारा सिर्फ नारा नहीं है बल्कि सवा सौ करोड़ लोगों का आशीर्वाद है। देश के सभी लोग फिर से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी महागठबंधन के महामिलवाटी नेता हैं। शाह ने बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी तंज कसा, ''बुआ-भतीजा दोनों का भाषण आजकल एक जैसा होता है, गरीबों को लिए हम काम करेंगे। 25 सालों तक प्रदेश की जनता ने इन्हें मौका दिया, लेकिन इन्होंने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया।'' 

उन्होंने कहा, ''आपने एक बार मौका दिया मोदी जी को और वो जब प्रधानमंत्री बने तो पांच साल के अंदर गरीबों के लिए बहुत सारा काम किया। अनेक योजनाओं के द्वारा गरीबों को लाभ पहुंचाया गया।'' भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अभी जिन किसानों को रिण पर ब्याज देना पड़ता है, उन्हें मोदी सरकार बनने के बाद ब्याज नहीं देना पड़ेगा। उन्होंने कहा, ''पूरब, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण सब जगह घूमते-घूमते आज चित्रकूट आया हूं। देश भर में हर जगह मोदी-मोदी... के नारे सुनाई दे रहे हैं।'' शाह ने कहा, ''एक तरफ मोदी जी हैं, जिन्होंने 20 साल से एक भी छुट्टी नहीं ली है। दूसरी तरफ गठबंधन और महामिलावट के नेता राहुल गांधी है जो थोड़ी सी गर्मी बढ़ने पर छुट्टी लेकर चले जाते हैं।'' शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने सात करोड़ गरीब माताओं को गैस सिलेंडर, हर घर में बिजली, आठ करोड़ गरीबों के घर शौचालय पहुंचाने का काम किया है। 

उन्होंने कहा कि सपा-बसपा के गुंडे प्रदेश में भू माफिया का काम करते थे लेकिन अब एंटी भूमाफिया स्क्वॉड बनाया गया है। अब किसी का भी जमीन पर अवैध कब्जा नहीं होता है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अभी छोटे और लघु किसानों को छह हजार रुपये की आर्थिक सहायता सरकार दे रही है लेकिन नई सरकार बनने पर सभी किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत ये आर्थिक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि देश के 55 करोड़ गरीबों को पांच लाख रूपये तक का स्वास्थ्य खर्चा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत नरेन्द्र मोदी सरकार ने दिया है। शाह ने बताया कि बुंदेलखंड के लिए भाजपा सरकार ने बहुत सारे काम किए हैं। दस हजार करोड़ रुपए का डिफेंस कॉरिडोर बुंदेलखंड बनाने की योजना बनाई है और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के माध्यम से झांसी और इटावा को जोड़ने का काम किया जाएगा। 

शाह ने प्रतापगढ में कहा, ''ये चुनाव दो गुटों के बीच में है- एक ओर ये गठबंधन वाले हैं... बहन जी, अखिलेश जी, राहुल बाबा और दूसरी ओर नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए।'' उन्होंने कहा कि पांच साल में सात करोड़ गरीब माताओं को गैस कनेक्शन देने का काम मोदी सरकार ने किया है। इनमें से एक लाख 70 हजार गैस कनेक्शन प्रतापगढ़ में ही दिए गए हैं। प्रतापगढ़ में ही मोदी सरकार ने 35 हजार गरीबों को घर देने का काम किया है। शाह ने कहा , ''योगी जी प्रतापगढ़ के आंवला को एक जनपद एक उत्पाद के अंतर्गत लेकर आए... प्रतापगढ़ में कई सालों से अटका चिलबिला ओवरब्रिज भाजपा सरकार ने बनाकर पूरा किया।''

उन्होंने बताया कि प्रतापगढ़ में 45 हजार किसानों का ऋण माफ किया गया। गेहूं और धान की खरीद हुई। 70 हजार लोगों को बीमा मिला, 60 हजार जनधन अकाउंट खोले गए, डेढ लाख किसानों के खाते में छह हजार रुपये पहुंचाने का काम भाजपा ने किया। शाह ने कहा कि भारतीय सेना के एयर स्ट्राइक करने से दो जगह मातम था... एक पाकिस्तान में और दूसरा माया, अखिलेश और राहुल गांधी के कार्यालय में। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के गुरु सैम पित्रोदा कहते हैं कि आतंकियों पर कार्रवाई क्यों करें, उनसे बातचीत करनी चाहिए। 

शाह ने कहा कि हम राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर लाकर घुसपैठियों को हटना चाहते हैं लेकिन राहुल गांधी और उनके साथी ये नहीं चाहते हैं। मोदी सरकार फिर से बनेगी तो हम चुन-चुनकर सारे घुसपैठियों को निकालेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा, बसपा सब पिछड़े वर्ग आयोग की बात करते थे लेकिन उसको किसी ने मान्यता दिलाने का काम नहीं किया, लेकिन हमने आयोग को मान्यता दिलाई। शाह ने कहा कि मोदी अति पिछड़े समाज से हैं इसलिए गरीबों के लिए काम कर रहे हैं। वर्षों से अगड़े समाज के गरीब बच्चों की आरक्षण की मांग थी। मोदी सरकार ने बिना पिछड़ों के आरक्षण के साथ छेड़छाड़ किए उन्हें आरक्षण देने का काम किया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement