Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. जावेद अख्तर बोले- प्रज्ञा के शाप का उपयोग हाफिज सईद पर इस्तेमाल करें मोदीजी

जावेद अख्तर बोले- प्रज्ञा के शाप का उपयोग हाफिज सईद पर इस्तेमाल करें मोदीजी

मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने कहा कि यदि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के शाप से एक देशभक्त अफसर शहीद हो सकता है तो मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी को सुझाव दूंगा कि इनके (प्रज्ञा) शाप को हाफिज सईद और दूसरे आतंकियों पर इस्तेमाल करें

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : May 02, 2019 21:32 IST
Javed Akhtar
Javed Akhtar

भोपाल: मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने बृहस्पतिवार को कहा कि यदि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के शाप से एक देशभक्त अफसर शहीद हो सकता है तो मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी को सुझाव दूंगा कि इनके (प्रज्ञा) शाप को हाफिज सईद और दूसरे आतंकियों पर इस्तेमाल करें, ताकि वे (आतंकवादी) एक साथ खत्म हो जाएं।

महाराष्ट्र एटीएस चीफ हेमंत करकरे के बारे में भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा के बयान पर पूछे गए एक सवाल पर जावेद ने कहा, ‘‘जब प्रज्ञा के शाप से एक देशभक्त अफसर शहीद हो सकता है तो ऐसे शाप को राष्ट्रीय स्तर पर इस्तेमाल करना चाहिए।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी को ये सुझाव दूंगा कि इनके शाप को हाफिज सईद और दूसरे आतंकियों पर इस्तेमाल करें। इससे आतंकवादी एक साथ खत्म हो जाएंगे।’’

जब उनसे सवाल किया गया कि आपको मोदीजी की कौन सी बात पसंद नहीं है, इस पर जावेद ने कहा, ‘‘मोदी एवं उनके सहायक अमित शाह (भाजपा अध्यक्ष) मुझे पसंद नहीं हैं।’’ हालांकि, उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी एवं भाजपा के पूर्व अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि अटलजी का रवैया अलग था। आज देश का माहौल बिगड़ा हुआ है। आज भाजपा की यह विचारधारा है कि अगर तुम हमारे साथ नहीं, तो तुम राष्ट्र विरोधी हो।

उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस का नहीं हूं और न कांग्रेस का होऊंगा। जब उनसे सवाल किया गया कि क्या आप राहुल गांधी को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार देखते हैं, तो इस पर जावेद ने कहा, ‘‘नहीं। अभी तक मुझे ऐसा लगा नहीं कि वह प्रधानमंत्री हो जाएं। मैंने ऐसी कोई बात नहीं देखी है। यह कोई प्रेसिडेंशियल चुनाव नहीं हो रहा है कि या तो ये बनेंगे प्रधानमंत्री या वो बनेंगे। प्रधानमंत्री के लिए थोड़ी लड़ता है कोई। आप (प्रत्याशी) तो लड़ते हैं सांसद के लिए।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘किस पार्टी के कितने लोग (सांसद) आएंगे, क्या बनेगा….. अकेले तो किसी की भी सरकार नहीं बननी है। न भाजपा की, न कांग्रेस की। यहां भी ग्रुप (गठबंधन) बनेगा, वहां भी ग्रुप (गठबंधन) बनेगा। अब कौन सा ग्रुप भारी पड़ेगा, वह तो 23 मई को मालूम होगा।’’ इसके अलावा, उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा 'चौकीदार चोर है' कही जाने वाली भाषा का समर्थन नहीं करता।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement