जमुई: बिहार की जमुई लोकसभा सीट भी देश की सबसे चर्चित सीटों में से एक हैं। यहां से लोक जनशक्ति पार्टी के नेता एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान चुनाव मैदान में थे। वहीं, दूसरी तरफ महागठबंधन की तरफ से राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के उम्मीदवार भूदेव चौधरी ताल ठोक रहे थे। माना जा रहा था कि इस सीट पर लड़ाई तगड़ी थी और दोनों उम्मीदवार एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने के बाद चिराग कुमार पासवान ने मारी बाजी।
जमुई लोकसभा सीट से चिराग पासवान ने 241049 के बड़े अंतर से जीत हासिल की है।
2014 के लोकसभा चुनावों में चिराग पासवान ने राष्ट्रीय जनता दल के सुधांशु कुमार भाष्कर को मात दी थी। उन चुनावों में चिराग को 285352 और सुधांशु को 199407 वोट मिले थे। हालांकि इस बार चिराग का मुकाबला मुश्किल हो सकता है क्योंकि भूदेव चौधरी इस सीट पर 2009 में चुनाव जीत चुके हैं। तब भूदेव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जनता दल यूनाइटेड में हुआ करते थे।