नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की प्रस्तावित रथ यात्रा को लेकर काफी विवाद हुआ, पहले राज्य सरकार ने रथ यात्रा की इजाजत नहीं दी, फिर उसके बाद भाजपा कोर्ट में गई और कोर्ट ने यात्रा के लिए हरी झंडी दे दी, राज्य सरकार ने अब ऊपरी बेंच का दरवाजा खटखटाया है।
लेकिन एक रथ यात्रा को लेकर राज्य सरकार और भारतीय जनता पार्टी आमने सामने क्यों है? क्या सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को रथ यात्रा की वजह से अपने वोट घटने का डर सता रहा है? भारतीय जनता पार्टी भी रथ यात्रा को अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहती, यही वजह है कि इसको लेकर पार्टी ने कोर्ट मे लड़ाई लड़ी। ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि क्या रथ यात्रा के दम पर भाजपा पश्चिम बंगाल में अपनी सीटें बढ़ा पाएगी?
इसी सवाल को लेकर इंडिया टीवी ने एक पोल शुरू किया है, जिसमें पूछा गया है ‘पश्चिम बंगाल में रथ यात्रा के जरिए क्या BJP अपनी सीटें बढ़ा पाएगी?’ अगर आप भी इस सवाल पर अपनी राय देना चाहते हैं तो इंडिया टीवी हिंदी के ट्विटर हेंडल पर जाकर राय दे सकते हैं।