नई दिल्ली। 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए बिगुल बज चुका है और देश की आबादी का बड़ा हिस्सा सवर्ण जातियों का है। क्या 2019 में सवर्ण प्रधानमंत्री मोदी को वोट देंगे? इसी सवाल को लेकर India TV CNX आज एक Opinion Poll लेकर आया है, Opinion Poll के नतीजों से साफ जाहिर हो रहा है कि प्रमुख राज्यों में सवर्ण जातियों के लोग भाजपा के साथ दिख रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में भूमिहार वोटों का सर्वे
सबसे पहले बात करते हैं सबसे अधिक जनसंख्या वाले राज्य उत्तर प्रदेश की। India TV CNX Opinion Poll के मुताबिक उत्तर प्रदेश में भूमीहार और त्यागी वोटों का लगभग 52 प्रतिशत हिस्सा भाजपा के साथ जा सकता है, 20 प्रतिशत वोट कांग्रेस, 7-7 प्रतिशत बसपा और सपा और 14 प्रतिशत अन्य दलों को मिल सकते हैं।
यूपी के ब्राह्मणों पर सर्वे
उत्तर प्रदेश के अगर ब्राह्मण वोटों की बात की जाए तो India TV CNX Opinion Poll के मुताबिक भाजपा के खाते में 55 प्रतिशत ब्राह्मण वोट जा सकते हैं, कांग्रेस के पास 17 प्रतिशत, बसपा के साथ 12 प्रतिशत और सपा के साथ 5 प्रतिशत ब्राह्मण वोट जाने का अनुमान है, अन्य दलों के साथ 11 प्रतिशत ब्राह्मण वोट जा सकते हैं।
उत्तर प्रदेश में राजपूतों पर ओपिनियन पोल
राजपूत वोटों की बात की जाए तो उत्तर प्रदेश में उसका भी बहुत बड़ा हिस्सा भाजपा के साथ जा सकता है, Opinion Poll के मुताबिक उत्तर प्रदेश में भाजपा को राजपूतों के 68 प्रतिशत, कांग्रेस को 9 प्रतिशत, सपा को 3 प्रतिशत और अन्य दलों को 18 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं।
यूपी के अन्य सवर्णों पर पोल
अगर बात अन्य सवर्णों की जाए तो उसका भी बहुत बड़ा हिस्सा भाजपा के साथ जाता दिख रहा है, Opinion Poll के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अन्य सवर्णों के 59 प्रतिशत वोट भाजपा को मिल सकते हैं, कांग्रेस को 13 प्रतिशत, बसपा को 6 प्रतिशत, सपा को 4 प्रतिशत और अन्य दलों को 18 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं।
बिहार में ब्राह्मण किसके साथ?
उत्तर प्रदेश के बाद अब बिहार की बात करें तो वहां पर ब्राह्मण वोटों का लगभग 63 प्रतिशत हिस्सा भाजपा के साथ जाने का अनुमान है जबकि जनता दल यूनाइटेड के साथ 10 प्रतिशत, कांग्रेस के साथ 18 प्रतिशत, आरजेडी के साथ 1 प्रतिशत और अन्य दलों के साथ 8 प्रतिशत वोट जा सकते हैं।
बिहार के राजपूतों पर सर्वे
बिहार के राजपूतों की बात की जाए तो उनमें भी ज्यादातर भाजपा के साथ दिख रहे हैं, Opinion Poll के मुताबिक बिहार में भाजपा को राजपूतों के 68 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं, जबकि कांग्रेस को 11 प्रतिशत, जनता दल यूनाइटेड को 9 प्रतिशत, आरजेडी को 1 प्रतिशत और अन्य दलों को 11 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है।
क्या कहते हैं बिहार के भूमिहार?
बिहार के भूमीहार वोटों की बात की जाए तो Opinion Poll के मुताबिक 70 प्रतिशत वोट भाजपा के खाते में जा सकते हैं, कांग्रेस को 12 प्रतिशत, जनता दल यूनाइटेड को 13 प्रतिशत, आरजेडी को 2 प्रतिशत और अन्य दलों को 3 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है।
अन्य सवर्णों का मूड
बिहार में अन्य सवर्ण वोटो की बात की जाए तो उसका भी बड़ा हिस्सा भाजपा के खाते में जाता नजर आ रहा है, Opinion Poll के मुताबिक अन्य सवर्णों के 55 प्रतिशत वोट भाजपा को मिल सकते हैं, कांग्रेस को 25 प्रतिशत, जेडीयू को 15 प्रतिशत, आरजेडी को 2 प्रतिशत और अन्य दलों को 5 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है।