Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. India TV-CNX Opinion Poll: NDA की हो सकती है वापसी, चुनावी बिगुल बजने के बाद 543 लोकसभा सीटों का सर्वे

India TV-CNX Opinion Poll: NDA की हो सकती है वापसी, चुनावी बिगुल बजने के बाद 543 लोकसभा सीटों का सर्वे

India TV-CNX के ओपिनियन पोल के मुताबिक हाल में पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के ऑपरेशन के बाद केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को फायदा मिल सकता है और 17वीं लोकसभा में एक बार फिर से NDA की सरकार बन सकती है

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 11, 2019 18:02 IST
India TV CNX Opinion Poll on all 543 Lok Sabha Seats after Election Commission Announces Schedule- India TV Hindi
India TV CNX Opinion Poll on all 543 Lok Sabha Seats after Election Commission Announces Schedule

नई दिल्ली। रविवार को चुनाव आयोग द्वारा 2019 के लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने 11 अप्रैल से 19 मई के दौरान चुनाव कराने का फैसला किया है और मतगणना 23 मई को होगी। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि इस बार के लोकसभा चुनावों के बाद किसकी सरकार बनेगी? इसी सवाल का जवाब जानने के लिए India TV ने CNX के साथ मिलकर लोकसभा की सभी 543 सीटों पर सर्वे किया है और सर्वे के नतीजे काफी चौंकाने वाले लग रहे हैं।

BJP की अगुवाई वाले NDA की बन सकती है सरकार

ओपिनियन पोल के मुताबिक लोकसभा की 543 सीटों में से भाजपा की अगुवाई वाले NDA को 285 सीटों पर जीत मिल सकती है जबकि कांग्रेस की अगुवाई वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) को 126 और अन्य को 132 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है।

India TV CNX Opinion Poll on all 543 Lok Sabha Seats after Election Commission Announces Schedule

India TV CNX Opinion Poll on all 543 Lok Sabha Seats after Election Commission Announces Schedule

BJP को सबसे अधिक सीट मिलने का अनुमान

पार्टीवार बात करें तो India TV CNX के ओपिनियन पोल के मुताबिक 543 लोकसभा सीटों में अकेले भाजपा को 238 सीट मिलने का अनुमान है। कांग्रेस 82 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच सकती है जबकि तृणमूल कांग्रेस को 30, आंध्र प्रदेश की वाईएसआर कांग्रेस को 22, समाजवादी पार्टी को 18, बहुजन समाज पार्टी को 16, बीजू जनता दल को 14, डीएमके को 16, अन्नाद्रमुक 12, शिवसेना को 10, जनता दल यूनाइटेड को 12, राष्ट्रीय जनता दल को 8, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 7, तेलंगाना राष्ट्रीय समिति को 14, वाम दलों को 6 और अन्य को 38 सीट पर जीत मिलने का अनुमान है।

उत्तर प्रदेश की अधिकतर सीटों पर BJP की जीत संभव, उत्तराखंड में हो सकता है क्लीन स्वीप

राज्यवार बात करें तो उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से अब भाजपा को 40 और उसके सहयोगी दल अपना दल को 1 सीट मिलने का अनुमान है। उत्तर प्रदेश में बसपा, सपा और राष्ट्रीय लोकदल के महागठबंधन को 35 और कांग्रेस को 4 सीट पर जीत मिलने का अनुमान लगाया गया है। इनके अलावा उत्तराखंड की सभी 5 लोकसभा सीटों पर भाजपा को जीत मिलने का अनुमान है।

India TV CNX Opinion Poll on 80 Lok Sabha Seats of UP after Election Commission Announces Schedule

India TV CNX Opinion Poll on 80 Lok Sabha Seats of UP after Election Commission Announces Schedule

राजस्थान में BJP की दमदार वापसी का अनुमान

राजस्थान की बात करें तो एयर स्ट्राइक के बाद राज्य में BJP की स्थिति बेहतर होती नजर आ रही है, ओपिनियन पोल के मुताबिक भाजपा का वोट प्रतिशत 50.71 प्रतिशत रह सकता है और पार्टी 25 में से 20 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है, कांग्रेस को सिर्फ 5 सीट मिलने का अनुमान है।

India TV CNX Opinion Poll on 25 Lok Sabha Seats of Rajasthan

India TV CNX Opinion Poll on 25 Lok Sabha Seats of Rajasthan after Election Commission Announces Schedule

मध्य प्रदेश में BJP को 50% से ज्यादा वोट मिलने का अनुमान

मध्य प्रदेश में भी भाजपा की स्थिति बेहतर होती नजर आ रही है, ओपिनियन पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में भाजपा का मत प्रतिशत 51.71 प्रतिशत रह सकता है और 29 में से 23 सीट पार्टी के खाते में जा सकती है। कांग्रेस को मध्य प्रदेश में सिर्फ 6 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है। इसी तरह छत्तीसगढ़ में भी भाजपा की स्थिति विधानसभा चुनावों के मुकाबले बेहतर होती नजर आ रही है, ओपिनियन पोल के मुताबिक राज्य की 11 में से 6 सीटें भाजपा को मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस को 5 सीट मिलने का अनुमान है।

India TV CNX Opinion Poll on 29 Lok Sabha Seats of MP after Election Commission Announces Schedule

India TV CNX Opinion Poll on 29 Lok Sabha Seats of MP after Election Commission Announces Schedule

बंगाल में भी BJP को फायदा, कांग्रेस और लेफ्ट हो सकते हैं साफ!

पश्चिम बंगाल में भी भाजपा को फायदा होता नजर आ रहा है, ओपिनियन पोल के मुताबिक इस बार राज्य में भाजपा 12 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है, पिछली बार सिर्फ 2 सीटों पर जीत मिली थी। राज्य में बाकी बची 30 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस की जीत होने का अनुमान है। वाम दलों और कांग्रेस को भारी नुकसान हो सकता है और एक भी सीट नहीं मिलने का अनुमान है।

India TV CNX Opinion Poll on 42 Lok Sabha Seats of WB after Election Commission Announces Schedule

India TV CNX Opinion Poll on 42 Lok Sabha Seats of WB after Election Commission Announces Schedule

पंजाब में कांग्रेस भारी लेकिन हरियाणा में जमी रह सकती है भाजपा

हालांकि पंजाब में कांग्रेस की स्थिति कुछ बेहतर नजर आ रही है, ओपिनियन पोल के मुताबिक राज्य में 13 लोकसभा सीट में से 9 सीट कांग्रेस को मिल सकती है जबकि 3 सीट पर अकाली दल तथा 1 सीट पर आम आदमी पार्टी को जीत मिलने का अनुमान है। लेकिन हरियाणा में भाजपा का पलड़ा भारी ही दिख रहा है, ओपिनियन पोल के मुताबिक राज्य की 10 में से 9 सीट पर भाजपा की जीत हो सकती है जबकि कांग्रेस के खाते में सिर्फ 1 सीट जाने का अनुमान है।

बिहार में NDA पड़ सकता है UPA पर भारी

बिहार में भी NDA का पलड़ा UPA पर भारी होता नजर आ रहा है, ओपिनियन पोल के मुताबिक राज्य की 40 में से 30 सीटें NDA और 10 सीटें UPA के खाते में जा सकती हैं। पार्टीवार बात करें तो भाजपा को 15, जनता दल यूनाइडेट को 12, राष्ट्रीय जनता दल को 8, लोक जनशक्ति पार्टी को 3 और कांग्रेस को 2 सीट मिलने का अनुमान है। कुछ ऐसी ही स्थिति झारखंड में भी नजर आ रही है जहां 14 में से 8 सीट भाजपा, 3 झारखंड मुक्ति मोर्चा, 2 कांग्रेस और 1 सीट झारखंड विकास मोर्चा को मिलने का अनुमान है।

India TV CNX Opinion Poll on 40 Lok Sabha Seats of Bihar

India TV CNX Opinion Poll on 40 Lok Sabha Seats of Bihar after Election Commission Announces Schedule

गुजरात में भाजपा कर सकती है क्लीन स्वीप

भाजपा के लिए गुजरात सबसे अहम राज्य माना जाता है और ओपिनियन पोल के मुताबिक इस बार भी गुजरात में भाजपा क्लीन स्वीप कर सकती है, ओपिनियन पोल के मुताबिक राज्य की सभी 26 सीटों पर भाजपा की जीत होने का अनुमान है।

India TV CNX Opinion Poll on 26 Lok Sabha Seats of Gujarat

India TV CNX Opinion Poll on 26 Lok Sabha Seats of Gujarat after Election Commission Announces Schedule

महाराष्ट्र में BJP-शिवसेना गठबंधन मार सकता है बाजी

महाराष्ट्र में भी भाजपा और NDA का पलड़ा भारी होता नजर आ रही है, ओपिनियन पोल के मुताबिक महाराष्ट्र में BJP को 22, शिवशेना को 10, कांग्रेस को 9 और NCP को 7 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है। यानि राज्य की 48 में से 32 सीटों पर NDA और 16 सीट पर UPA की जीत होने का अनुमान है।

कर्नाटक में कड़ी टक्कर के आसार

कर्नाटक की बात करें तो वहां पर भाजपा कुछ हद तक कांग्रेस-JDS गठबंधन हावी हो सकता है। राज्य की 28 लोकसभा सीटों में से 13 पर भाजपा, 13 पर कांग्रेस और 2 सीट पर JDS की जीत होने का अनुमान है।

केरल में BJP का खुल सकता है खाता, लेकिन आंध्र-तेलंगाना में नहीं आसार

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की बात करें तो वहां पर इस बार भाजपा को एक भी सीट नहीं मिलने का अनुमान है, आंध्र प्रदेश में YSRCP का पलड़ा भारी रहने की संभावना है जबकि तेलंगाना में TRS का दबदबा बरकरार रह सकता है। हालांकि केरल में इस बार भाजपा का खाता खुल सकता है और पार्टी को 1 सीट पर जीत मिल सकती है। तमिलनाडू में भी BJP को 1 सीट पर जीत मिलने का अनुमान है जबकि उसकी सहयोगी AIADMK को 12 सीटों पर जीत मिल सकती है।

दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का हो सकता है सफाया!

दिल्ली में हालांकि भाजपा की की जरदार पकड़ बने रहने का अनुमान है, ओपिनियन पोल के मुताबिक दिल्ली की सभी 7 सीटों पर भाजपा को जीत मिल सकती है जबकि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का खाता खुलने की संभावना भी नहीं है। अन्य केंद्र शासित राज्यों की 6 सीटों में से 4 पर भाजपा को जीत मिलने का अनुमान है जबकि कांग्रेस के खाते में 2 सीट जा सकती है।

India TV CNX Opinion Poll on 7 Lok Sabha Seats of Delhi after Election Commission Announces Schedule

India TV CNX Opinion Poll on 7 Lok Sabha Seats of Delhi after Election Commission Announces Schedule

जम्मू-कश्मीर में कांटे की टक्कर

जम्मू-कश्मीर की 6 सीटों में से भाजपा को 2, कांग्रेस को 2 और अन्य को बी 2 सीट मिलने का अनुमान है। इसी तरह असम की 14 सीटों में से भाजपा को 8, कांग्रेस को 4 और अन्य को 2 सीट पर जीत मिलने का अनुमान है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement