नई दिल्ली: पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले के बाद 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर जो हवाई हमले किए हैं उनका आगामी लोकसभा चुनावों क्या असर होगा, क्या इस एयर स्ट्राइक से मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनावों में फायदा होगा? आखिर एयर स्ट्राइक को लेकर लोगों कि क्या राय है? इसी तरह के सवालों को लेकर India TV CNX एक ओपिनियन पोल लेकर आया है, पोल में तमाम सवाल पूछे गए हैं, चलिए जानते हैं क्या है लोगों की राय
इस महीने के दूसरे हफ्ते में यानि नौ मार्च के बाद किसी भी दिन केन्द्रीय चुनाव आयोग प्रेस कान्फ्रेंस करके लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है। सीमा पर पाकिस्तान के साथ जारी तनाव के बीच आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों के बीच भ्रम की स्थिति बनी हुई थी लेकिन मुख्य चुनाव आयुक्त ने इसे दूर कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त से जब भारत पाकिस्तान तनाव के बीच चुनाव कार्यक्रम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘चुनाव समय पर ही होंगे।’ मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने आगामी चुनाव से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए।
मुख्य अपडेट
- 14 जनवरी को इंडिया टीवी सीएनएक्स के सर्वे में पहले एनडीए को जहां 29 सीट मिल रही थी वहीं आज के सर्वे में उसे 12 सीटों के फायदे के बाद 41 सीट मिल सकती है। यूपीए को 2 सीट के फायदे के बाद 4 सीटे जीतने का अनुमान और महागठबंधन 49 से घटकर 35 पर आ सकता है, उसे 14 सीट का नुकसान हो सकता है- सर्वे
- पुलवामा हमला, एयर स्ट्राइक और अभिनंदन की वापसी के बाद उत्तर प्रदेश की 80 सीटों का ओपिनियन पोल- किस गठबंधन को कितनी सीट? एनडीए 41, महागठबंधन 35, यूपीए को 4 सीटें मिलेगी- सर्वे
- पुलवामा हमला, एयर स्ट्राइक और अभिनंदन की वापसी के बाद उत्तर प्रदेश की 80 सीटों का ओपिनियन पोल- यूपी में किसे कितने वोट? बीजेपी-41, महागठबंधन 37, कांग्रेस 11 और अन्य को 11 फीसदी वोट मिलेंगे- सर्वे
- एयर स्ट्राइक को लेकर उत्तर प्रदेश में India TV CNX द्वारा किए गए सर्वे में अधिकतर लोगों ने माना है कि सरकार को सबूत देने की जरूरत नहीं है, सर्वे में 56.91 प्रतिशत लोगों ने कहा कि सबूत देने की जरूरत नहीं जबकि 22 प्रतिशत ने सबूत दिए जाने की मांग का समर्थन किया, 21.09 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे इसके बारे में कुछ कह नहीं सकते।
- एक अन्य सवाल में पूछा गया कि पुलवामा हमले के बाद सरकार ने जो कदम उठाए, उनसे आप संतुष्ट हैं या असंतुष्ट? इस सवाल के जवाब में 52.37 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे संतुष्ट हैं, 20.35 प्रतिशत ने कहा कि वे असंतुष्ट हैं और 24.28 प्रतिशत ने कहा कि इसपर वे कुछ कह नहीं सकते।
- ओपिनियन पोल के सवाल में पूछा गया कि आतंकवाद से निपटने में कौन सी सरकार आपको नेकनीयत वाली लगी? इस सवाल के जवाब में 48.99 प्रतिशत लोगों ने मोदी सरकार का नाम लिया, 11.62 प्रतिशत ने मनमोहन सरकार का नाम लिया, 10.48 प्रतिशत ने दोनो सरकारों पर सहमति जताई, 20.81 प्रतिशत ने दोनों को नकारा और 8.10 प्रतिशत ने कहा कि इस बारे में कह नहीं सकते।