India TV CNX Exit Poll: महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटों में से बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के 34 सीटें जीतने का अनुमान है। इंडिया टीवी सीएनएक्स के एग्जिट पोल के मुताबिक महाराष्ट्र में एकबार फिर बीजेपी शिवसेना गठबंधन अधिकांश सीटों पर जीत हासिल सकती है। एक्जिट पोल के अनुमानों के मुताबिक जहां बीजेपी-शिवसेना गठबंधन राज्य में लोकसभा की 48 सीटों में से 34 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है वहीं बाकी की 14 सीटें कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के खाते में जा सकती है।
अगर पार्टी अनुसार देखें तो एग्जिट पोल अनुमानों के मुताबिक बीजेपी के खाते में 20 सीटें जा रही हैं जबकि शिवसेना को 14 सीटें मिलने के आसार हैं। वहीं कांग्रेस को 8 और एनसीपी को 6 सीटें मिल सकती हैं।
वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 25.18 फीसदी, शिवसेना को 17.71 फीसदी, कांग्रेस को 18.64 फीसदी, एनसीपी को 19 फीसदी और अन्य को 19.47 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। 542 लोकसभा क्षेत्रों में 16,260 मतदान केंद्रों पर इंटरव्यू के द्वारा यह एग्जिट पोल संपन्न हुआ। यादृच्छिक रूप से चुने गए प्रत्येक मतदान केंद्र से औसतन 250 नमूने लिए गए। इसमें एरर मार्जिन +/-2.5 फीसदी रखा गया है।