नांदेड़ (महाराष्ट्र): कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशना साधा और सवाल किया कि आखिरकार सभी ‘चोरों’ के नाम में ‘मोदी’ कैसे हो सकता है। वह भगोड़े व्यवसायी नीरव मोदी और आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी का हवाला दे रहे थे। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष और नांदेड़ लोकसभा सीट से उम्मीदवार अशोक चव्हाण के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने उक्त बात कही।
इसके जवाब में BJP चुनाव आयोग पहुंच गई। BJP ने चुनाव आयोग से राहुल गांधी की शिकायत की है। चुनाव आयोग के अधिकारियों से मीटिंग के बाद केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि 'राहुल गांधी ने पीएम मोदी की जाति पर शर्मनाक टिप्पणी की थी और कहा था कि "सभी मोदी चोर क्यों होते हैं?" हमने चुनाव आयोग से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।'
वहीं, राफेल सौदे को लेकर मोदी पर हमला जारी रखते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से सवाल किया कि उद्योगपति अनिल अंबानी को विनिर्माण क्षेत्र में बिना किसी अनुभव के ऑफसेट ठेका कैसे मिल गया। उन्होंने फिर से आरोप लगाया कि अंबानी को ठेका दिलाकर मोदी ने जनता का 30,000 करोड़ रुपया उनकी जेब में डाल दिया है। राहुल गांधी ने राफेल सौदे और अन्य कथित घोटालों को लेकर उनसे बहस करने की चुनौती भी प्रधानमंत्री को दी।
इससे पहले अंबानी ने गांधी के आरोपों को खारिज करते हुए इसपर जोर दिया था कि राफेल की निर्माता कंपनी दसाल्ट द्वारा उसे स्थानीय साझेदार बनाए जाने में सरकार की कोई भूमिका नहीं थी। राहुल गांधी ने सवाल किया, ‘‘लेकिन मुझे एक बात बताएं, नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेन्द्र मोदी, सभी के नाम में मोदी कैसे है। कैसे सभी चोरों के नाम में मोदी है।’’
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि ‘न्याय’ के तहत पैसा पांच करोड़ महिलाओं के खातों में जाएगा। कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में कहा है कि ‘न्याय’ भारत के सबसे गरीब 20 प्रतिशत लोगों को महीने में 6,000 रुपये, यानि की साल के 72,000 रुपये देगी। राहुल गांधी ने लोगों को आश्वासन दिया कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर कर्ज नहीं चुकाने के लिए किसानों को जेल नहीं भेजा जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘‘अगर कर्ज नहीं चुकाने के लिए अनिल अंबानी जैसे लोग जेल नहीं जा रहे हैं तो किसानों को जेल क्यों जाना चाहिए?’’ भारत के युवाओं को दो करोड़ नौकरियां देने का वादा पूरा नहीं करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘‘कांग्रेस के सत्ता में आने पर हम हर साल 22 लाख नौकरियां देंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत में पिछले 45 वर्षों में बेरोजगारी अपने चरम पर है।’’
(इनपुट- भाषा और ANI)