Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. एच डी कुमारस्वामी ने कसा PM मोदी पर तंज, कहा- ‘सुबह उठकर करते हैं मेकअप, इसीलिए मिलती है मीडिया कवरेज’

एच डी कुमारस्वामी ने कसा PM मोदी पर तंज, कहा- ‘सुबह उठकर करते हैं मेकअप, इसीलिए मिलती है मीडिया कवरेज’

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा कि 'मोदी हर सुबह उठते हैं, अपने चेहरे पर मेकअप कर कैमरों के सामने बैठ जाते हैं।'

Written by: Bhasha
Published : April 09, 2019 21:49 IST
Karnataka CM HD Kumaraswamy
Image Source : ANI Karnataka CM HD Kumaraswamy

बेंगलुरू: कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने सोमवार को आरोप लगाया कि मीडिया केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिखाती है और वह कैमरे के सामने आने से पहले चेहरा चमकाने के लिए मेकअप कराते हैं। लोकसभा चुनाव के बाद राज्य में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार के भविष्य को लेकर संदेह के बीच मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी सरकार स्थिर रहेगी।

कुमारस्वामी ने यहां एक रैली में कहा, ‘‘भाजपा नेता जहां भी जाते हैं, वे उम्मीदवारों के लिए वोट नहीं मांगते। वे नरेंद्र मोदी के चेहरे के लिए वोट मांगते हैं।’’ उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी सुबह लोगों के और कैमरा के सामने आने से पहले वैक्सिंग से लेकर चेहरे पर चमक के लिए मेकअप करते हैं। लेकिन, हमारे मामले में अगर हम सुबह नहाकर निकलते हैं तो हम इसके बाद अगले दिन सुबह ही नहाते हैं और अपना चेहरा धोते हैं।’’

कुमारस्वामी ने कहा कि हमारा चेहरा कैमरे पर अच्छा नहीं दिखाई देता इसलिए हमारे मीडिया के दोस्त हमारा चेहरा नहीं दिखाना पसंद करते और केवल नरेंद्र मोदी को दिखाते हैं। उन्होंने कर्नाटक और कन्नडिगा लोगों के लिए मोदी के योगदान पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भी उनकी सरकार स्थिर रहेगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement