नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान के जवाब में हार्दिक पटेल ‘बेरोजगार’ हो गए हैं। दरअसल, जिस तरह ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान के समर्थन में लोग सोशल मीडिया पर अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ जोड़ रहे हैं, उसी तरह हार्दिक ने अपने नाम के आगे ‘बेरोजगार’ जोड़ लिया है। ट्विटर पर अब उनका नाम ‘बेरोजगार हार्दिक पटेल’ हो गया है। इस तरह हार्दिक देश में बेरोजगारी की समस्या पर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं।
ट्विटर यूजर्स के बीच हार्दिक पटेल की इस मुहिम की काफी चर्चा हो रही है। हालांकि उनके इस कदम पर विरोध और समर्थन दोनों देखने को मिल रहा है। कुछ ट्विटर यूजर्स जहां उनपर निशाना साध रहे हैं वहीं कुछ उनके समर्थन में खड़े दिख रहे हैं। आपको बता दें कि हार्दिक पटेल पिछले कई सालों से भाजपा की नीतियों के विरोधी रहे हैं। पाटीदार आंदोलन से चर्चित हुए हार्दिक पिछले दिनों कांग्रेस में शामिल हो गए और अब उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने की भी इच्छा जताई है।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान की बात करें तो इसे सोशल मीडिया पर लाखों लोगों का समर्थन मिला। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के अधिकांश बड़े नेताओं ने भी अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ शब्द जोड़कर इस मुहिम का पुरजोर समर्थन किया। कई आम ट्विटर यूजर्स भी अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ शब्द को जोड़े दिखाई दिए और प्रधानमंत्री की मुहिम का जमकर समर्थन किया। अब हार्दिक के जवाब को देखकर लगता है कि सोशल मीडिया पर भी राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच दिलचस्प लड़ाई देखने को मिलेगी।