लोकसभा चुनाव में हरियाणा की गुरुग्राम सीट पर भाजपा के कद्दावर नेता राव इंद्रजीत सिंह ने 3,86,256 वोटों से कांग्रेस के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव को चुनावी रण में शिकस्त दी है। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने उद्योगपति विरेंद्र राणा को टिकट दिया था। गुरुग्राम के मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह पिछले चार लोकसभा चुनाव लगातार जीत चुके हैं।
राव इंद्रजीत सिंह 2014 के चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। 2014 के लोकसभा चुनाव में राव इंद्रजीत को 6,44,780, इनेलो के ज़ाकिर हुसैन को 3,70,058, कांग्रेस के राव धर्मपाल को 1,33,713 और AAP के योगेंद्र यादव को 79,713 वोट मिले थे। गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में नौ विधानसभा सीटें आती हैं जिसमें बावल, रेवाड़ी, पटौदी, बादशाहपुर, गुरुग्राम, सोहना, नूंह, फिरोजपुर झिरका और पुन्हाना शामिल है। गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में कुल 20,42,316 वोटर्स हैं।