नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। ऐसे में कभी भी चुनाव की अहम तारीखों का ऐलान हो सकता है। इसी बीच गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस विधायक जवाहर चावड़ा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। खबरों ने अनुसार वो भाजपा में शामिल हो सकते है। जवाहर 2017 विधानसभा चुनाव में माणावदर विधानसभा क्षेत्र से विजयी घोषित हुए थे। जवाहर चावड़ा ने अपने प्रतिद्वंदी नितिन को करारी शिक्स्त दी थी।
इसके अलावा गुजरात में सत्ताधारी भाजपा में शामिल होने की चर्चा के बीच ओबीसी नेता और कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अपने अगले राजनीतिक कदम के बारे में शुक्रवार को फैसला करेंगे। राधनपुर के कांग्रेस विधायक ठाकोर ने अपने अगले कदम पर फैसले के लिए यहां बृहस्पतिवार को ठाकोर सेना की बैठक बुलायी थी।
भाजपा में शामिल होने को लेकर खबरों के बारे में पूछे जाने पर ठाकोर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरी छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए मेरे बारे में अफवाह फैलायी जा रही है। मैं कल दोपहर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा और अपना रूख साफ करूंगा।’’
भाजपा में ठाकोर के शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा, ‘‘आप अल्पेश ठाकोर से पूछिए।’’ हालांकि, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि कोई भी भाजपा में शामिल होना चाहता है तो उसके लिए पार्टी के दरवाजे खुले हैं। हालांकि, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने वडोदरा में कहा कि कांग्रेस का कोई भी विधायक भाजपा में शामिल नहीं होगा।