Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. गोरखपुर की ग्राउंड रिपोर्टः मुस्लिम वोटर पर महंत योगी का कितना है असर?

गोरखपुर की ग्राउंड रिपोर्टः मुस्लिम वोटर पर महंत योगी का कितना है असर?

गोरखपुर वो सीट है जहां योगी आदित्यनाथ का डंका बजता है। जब तक योगी मैदान में रहे, जीतते रहे। 1998 से लेकर 2014 तक लगातार 5 बार योगी जीते लेकिन बाबा गोरखनाथ और बाबा रोशन अली शाह के शहर में उपचुनाव के बाद जब से गठबंधन ने जोर पकड़ा, योगी के लिए चुनौती बढ़ गई

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 30, 2019 13:53 IST
गोरखपुर की ग्राउंड रिपोर्टः मुस्लिम वोटर पर महंत योगी का कितना है असर?- India TV Hindi
गोरखपुर की ग्राउंड रिपोर्टः मुस्लिम वोटर पर महंत योगी का कितना है असर?

नई दिल्ली: जिसे ना दे मौला उसे दे आसिफुद्दौला। अवध की इस कहावत की दो जिंदा मिसालें गोरखपुर में मिलती हैं, एक है इमामवाड़ा और दूसरा गोरखपुर मठ। आसिफुद्दौला की मुलाकात जब अपने वक्त के दो बड़े फकीर बाबा रौशन अली शाह और बाबा गोरखनाथ से हुई तब उन्होंने इन दोनों फकीरों के नाम दो बड़ी जागीरें की। एक पर इमामवाड़ा बना और दूसरे पर गोरखनाथ मठ। कभी इमामवाड़े के जुलूस का स्वागत गोरखनाथ मठ की तरफ से किया जाता था लेकिन जब से मठ की राजनीति में हिंदुत्व की एंट्री हुई तबसे इमामबाड़ा और मठ का रिश्ता कमजोर हुआ है जिसे गोरखपुर के लोग आज भी याद करते हैं।

Related Stories

बाबा गोरखनाख के शहर में कुल मतदाता करीब 20 लाख हैं जिनमें मुसलमान वोटर करीब दो लाख हैं। गोरखपुर राजनीति के हिंदुत्व वाले फॉर्म का गढ़ रहा है। यहां मठ का अच्छा खासा दबदबा है लेकिन पिछले उपचुनाव में गोरखपुर ने उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश को चौंका दिया था। योगी के गढ़ में मठ वाले उम्मीदवार की हार हुई थी लेकिन उपचुनाव में जीतने वाले निषाद अब बीजेपी के हो चुके हैं। इस बार बीजेपी रवि किशन की स्टार इमेज के जरिए गोरखपुर लोकसभा सीट हासिल करना चाहती है तो गठबंधन की तरफ से राम भुआल निषाद अपनी दावेदारी पेश कर रहे है।

बता दें कि गोरखपुर वो सीट है जहां योगी आदित्यनाथ का डंका बजता है। जब तक योगी मैदान में रहे, जीतते रहे। 1998 से लेकर 2014 तक लगातार 5 बार योगी जीते लेकिन बाबा गोरखनाथ और बाबा रोशन अली शाह के शहर में उपचुनाव के बाद जब से गठबंधन ने जोर पकड़ा, योगी के लिए चुनौती बढ़ गई और गोरखपुर का समीकरण भी बदल गया। इस समीकरण में मुसलमान वोटर कहां है?

गोरखपुर में योगी के घर के मुसलमानों को उनसे जरा भी डर नहीं लगता। यहां के मुसलमान भी अपनी फरियाद लेकर योगी के पास जाते हैं लेकिन क्या वोट के सवाल पर मुसलमान योगी के साथ हैं? जानने के लिए देखें वीडियो...

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement