Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. लोकसभा चुनाव 2019: बैंड बाजा बरात के साथ वोट डालने शाहदरा के मतदान केंद्र पर पहुंचा दूल्हा

लोकसभा चुनाव 2019: बैंड बाजा बरात के साथ वोट डालने शाहदरा के मतदान केंद्र पर पहुंचा दूल्हा

बैंड बाजा बरात के साथ एक दूल्हा घोड़ी पर सवार होकर रविवार को वोट डालने मतदान केंद्र पर पहुंचा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 12, 2019 22:37 IST
Groom arrives at polling station with 'band, baaja and baraat' to cast his vote in Delhi
Groom arrives at polling station with 'band, baaja and baraat' to cast his vote in Delhi

नयी दिल्ली: बैंड बाजा बरात के साथ एक दूल्हा घोड़ी पर सवार होकर रविवार को वोट डालने मतदान केंद्र पर पहुंचा। हरियाणा के पलवल में शादी के लिए रवाना होने से पहले रिषभ जैन के साथ उनकी बहन और अभिभावकों ने भी पूर्वी दिल्ली में एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। दूल्हा के चचेरे भाई गौरव जैन ने ‘पीटीआई’ को बताया, ‘‘पलवल में आज रिषभ की शादी होने वाली है लेकिन शादी से पहले हम सबने वोट डालने का फैसला किया। इसलिए इस दिन को यादगार बनाने के लिए हम साथ मिलकर मतदान केंद्र आए।’’

Related Stories

उन्होंने बताया कि दूल्हे का दिल्ली में आभूषण का कारोबार है। मतदान करने दूल्हा अपने परिवार के साथ शाहदरा के एक मतदान केंद्र पर पहुंचा। गौरव जैन ने बताया, ‘‘पलवल में दुल्हन के यहां इंतजार हो रहा है और हम सब यहां शादी के लिए रवाना होंगे।’’ दूल्हा रिषभ ने कहा कि शादी के पहले लोकतंत्र के इस त्यौहार में भागीदारी कर वह बहुत खुश हैं। 

उन्होंने कहा, ‘‘हां, शादी से पहले मैं वोट डालने आया हूं। मैं एक भारतीय हूं। मुझे लगा कि मुझे अपना कर्तव्य निभाना चाहिए।’’ उत्तर-पूर्वी दिल्ली के एक निर्वाचन क्षेत्र में भी एक ‘दूल्हा’ वोट डालने पहुंचा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘एक दूल्हा जहांगीरपुर इलाके में मतदान केंद्र पर आया था। वह ऐसे दिख रहा था जैसे मंडप से अभी-अभी निकला हो। वह सूट और पगड़ी पहने हुए था। दूल्हा की तरह नोटों की माला भी वह पहने हुए था। ’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement