Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. गौतम गंभीर ने पैम्फलेट विवाद पर केजरीवाल को दी चुनौती, कहा- आरोप साबित हुए तो खुद को सार्वजनिक रूप से फांसी पर लटका दूंगा

गौतम गंभीर ने पैम्फलेट विवाद पर केजरीवाल को दी चुनौती, कहा- आरोप साबित हुए तो खुद को सार्वजनिक रूप से फांसी पर लटका दूंगा

गौतम गंभीर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि यदि वह साबित कर सकते है कि उन पर्चों से मेरा कोई लेना-देना है, तो मैं खुद को सार्वजनिक रूप से फांसी पर लटका दूंगा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 10, 2019 17:10 IST
Gautam Gambhir challenge to Arvind Kejriwal over obscene pamphlets issue- India TV Hindi
Gautam Gambhir challenge to Arvind Kejriwal over obscene pamphlets issue

नई दिल्ली: दिल्ली में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान के लिए बहुत कम समय बचा है। इस बीच शुक्रवार को पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर और आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी की बीच पैम्फलेट विवाद के बाद गौतम गंभीर ने एक और ट्वीट कर केजरीवाल को चुनौती दे डाली है।

गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए कहा कि यदि वह साबित कर सकते है कि उन पर्चे से मेरा कोई लेना-देना है, तो मैं खुद को सार्वजनिक रूप से फांसी पर लटका दूंगा। अगर अरविंद केजरीवाल साबित नही कर पाए तो उनको राजनीति छोड़ देनी चाहिए। क्या वें स्वीकार करेंगे?

गौरतलब है कि पूर्वी दिल्ली से आप उम्मीदवार आतिशी मार्लेना ने बृहस्पतिवार को अपने खिलाफ ‘‘आपत्तिजनक और अपमानजनक’’ टिप्पणियों वाला एक पर्चा पढ़ते समय रो पड़ीं। उन्होंने दावा किया कि उनके प्रतिद्वंद्वी भाजपा के गौतम गंभीर ने निर्वाचन क्षेत्र में ऐसे पर्चे बंटवाए हैं।

आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसको लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि पंफलेट को पढ़ते हुए हमें शर्म आ रही है। जब गौतम गंभीर देश के लिए खेलते हुए चौके और छक्के मारते थे, तब हम तालियां बजाते थे लेकिन हमने कभी सपने में नहीं सोचा था कि यह आदमी चुनाव जीतने के लिए इस स्तर तक जा सकता है। वहीं पार्टी प्रत्याशी आतिशी ने कहा- 'मेरा गंभीर जी से बस एक यही सवाल है के अगर वो मेरे जैसी एक सशक्त महिला को हराने के लिए इतना गिर सकते तो सांसद बनने के बाद वो अपने क्षेत्र की महिलाओं को कैसे सुरक्षित करेंगे।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement