नई दिल्ली: देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘प्रचंड लहर’ पर सवार भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव 2019 में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर लगातार दूसरी बार केंद्र में सरकार बनाने जा रही है। चुनाव आयोग ने फाइनल मतगणना के बाद शनिवार को लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे घोषित कर दिए। आयोग द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार बीजेपी ने 303 और कांग्रेस ने 52 सीटों पर जीत दर्ज की है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी की हार स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई भी दे दी है। अमेठी से राहुल को हार का सामना करना पड़ा है। राहुल ने स्मृति ईरानी को जीत की बधाई दे दी है। हालांकि वह केरल की वायनाड सीट से चुनाव जीत गए हैं।
आपको बता दें कि पिछली बार कांग्रेस 44 सीटों पर सिमट गई थी और बीजेपी अपने दम पर 282 सीटें जीती थी। कांग्रेस को विपक्ष के नेता लायक सीटें भी नहीं आई थीं। लोकसभा में विपक्ष के नेता के लिए संबंधित पार्टी के 55 सांसद होने चाहिए और अभीतक के रुझानों के मुताबिक कांग्रेस इस बार भी नेता प्रतिपक्ष के पद तक के लिए संघर्ष करती नजर आ रही है।
उत्तर प्रदेश में 2014 के लोकसभा चुनाव में 80 में से 71 सीटों पर जीत के 5 साल बाद देश की सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों वाले राज्य ने मोदी सुनामी को फिर महसूस किया। इस बार भी बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 62 सीटों पर जीत हासिल की। वहीं उसकी सहयोगी अपना दल को भी 2 सीटें मिली हैं। दूसरी ओर प्रदिद्वंद्वी एसपी-बीएसपी-आरएलडी का महागठबंधन सिर्फ 15 (बीएसपी 10 और एसपी 5) और कांग्रेस 1 सीटों पर सिमट गई।