नई दिल्ली: एक ओर जहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा एक आमसभा में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के परिजनों के भी किसान कर्ज़ माफी स्कीम में लाभान्वित होने का दावा करने के बाद प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा के बीच वाक युद्ध तेज हो गया है, वहीं दूसरी ओर पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने हीं एक किसान ने उनकी कर्ज़ माफी स्कीम की पोल खोल दी।
मामला मध्य प्रदेश के गुना की है जहां ज्योतिरादित्या सिंधिया चुनावी रैली के लिए आए थे। रैली में किसानों के लोन माफ किए जाने के मुद्दे पर वाह-वाही लूटी जा रही थी तभी कई किसानों ने विरोध शुरू कर दिया।
किसान का कहना था कि सरकार दावा कर रही है कि उसका भी लोन माफ हो गया लेकिन सच ये है कि अब भी उस पर भारी कर्जा है। इतना कर्जा की उसके घर तक पुलिस पहुंच गई। पीड़ित किसान भरी सभा में विरोध किया तो ज्योतिरादित्या सिंधिया ने किसान को जबरदस्ती चुप करा दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो 8 दिन पुराना बताया जा रहा है।