लखनऊ। लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान आज शाम खत्म होने जा रहा है, इस चरण में उत्तर प्रदेश की भी 13 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदान खत्म होने के तुरंत बाद India TV-CNX का Exit Poll जारी किया जाएगा। लोकसभा चुनाव परिणामों के लिहाज से यूपी पर इस बार पूरे देश की नजर टिकी है। यूपी ने पिछली बार भाजपा की झोली भर दी थी, लेकिन इस बार यहां मुकाबला सपा-बसपा के साथ आ जाने से बेहद रोमांचक हो गया है। Exit Poll में हम आपको उत्तर प्रदेश की भी जानकारी देंगे औ बताएंगे यूपी के किस हिस्से में किस पार्टी को मिल सकती हैं कितनी सीटें।
इंडिया टीवी पर एग्जिट पोल पर चर्चा चालू है। Exit Poll में सभी 7 चरणों में हुए मतदान के दौरान मतदाताओं के रुझान का जायजा लेकर यह समझने का प्रयास किया गया है कि इस बार किस दल को कितनी सीटें मिल सकती हैं।
India TV-CNX के Exit Poll के अनुसार इस बार यूपी में भाजपा और उसके सहयोगी दलों को 50 सीटें मिल सकती हैं, जबकि सपा-बसपा और रालोद गठबंधन करीब 28 सीटें जीतने में कामयाब हो सकती हैं। बात अगर कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए की करें तो उत्तर प्रदेश में यूपीए को सीटों के मामले में कोई फायदा होता नहीं दिख रहा है। सूबे में कांग्रेस पिछली बार की तरह ही 2 सीटों पर सिमट सकती है। यूपी में सपा को 14 बसपा को 13 और रालोद को 1 सीट मिल सकती है।