Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. EXCLUSIVE: ममता बनर्जी का हिंदी में पहला इंटरव्यू, कहा- बीजेपी हिंदू-मुसलमान में फर्क करती है इससे बीजेपी को ज्यादा नुकसान होगा

EXCLUSIVE: ममता बनर्जी का हिंदी में पहला इंटरव्यू, कहा- बीजेपी हिंदू-मुसलमान में फर्क करती है इससे बीजेपी को ज्यादा नुकसान होगा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंदी में अपना पहला इंटरव्यू इंडिया टीवी को देते हुए पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी और अन्य दलों के लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन पर जानकारी दी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 03, 2019 19:47 IST
exclusive interview of Mamata Banerjee on lok sabha elections- India TV Hindi
exclusive interview of Mamata Banerjee on lok sabha elections

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंदी में अपना पहला इंटरव्यू इंडिया टीवी को देते हुए पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी और अन्य दलों के लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन पर जानकारी दी। इंडिया टीवी के राजनीतिक संपादक जयंत घोषाल के साथ ममता बनर्जी के इंटरव्यू के मुख्य अंश इस तरह से हैं।

सवाल: आपने सीपीएम के खिलाफ कितनी जंग लड़ी, और कैसे आपने सफलता पाई लेकिन अब सीपीएम खत्म हो गई, कांग्रेस भी है नहीं तो क्या बीजेपी ने सीपीएम, कांग्रेस के खत्म होने के बाद जगह बनाई है?

जवाब: रुपया से पॉलिटिक्स होता तो हिंदुस्तान में रुपया-रुपया होता। बीजेपी ने जो रुपया खर्च करके पॉलिटिक्स कल्चर लाया है, ये खराब है।

सवाल: बीजेपी ध्रुवीकरण का राजनीति करती है, क्या बंगाल में भी एक्सपीरेमेंट कर रहे हैं?

जवाब: चुनाव का एक-एक जगह में एक-एक तरीका होता है। हर राज्य में एक जैसा नहीं होता है हमारे राज्य में सब एक साथ एक परंपरा में रहते हैं। बंगाल में 30% मुस्लिम, 23% SC वोट है हमारा 17% ओबीसी, 5.9% आदिवासी वोटर है। हमारे राज्य में कोई फर्क नहीं है हम सब एक साथ इकट्ठा होकर काम करते हैं हमारे यहां हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में रहते हैं। बीजेपी हिंदू-मुसलमान में फर्क करती है इससे बीजेपी को ज्यादा नुकसान होगा। 

सवाल: रामकृष्ण मिशन में जाते हैं, हिंदू वोट को रिझा रहे हैं?

जवाब: हम सब परंपरा को ही सम्मान देते हैं हम हर देवता की पूजा करते हैं। हम दक्षिण भारतीय का भी प्रोग्राम मनाते हैं। पंजाबी भाई-बहन भी गुरुद्वारे में प्रोग्राम करते है। हमारे यहां हर आदमी हर प्रोग्राम में भाग लेता है। जिस दिन देश आजाद हुआ, वो दिन गांधी यहां थे। गांधीजी आजादी के दिन बेलाघाटा में हड़ताल कर रहे थे। हिंदू-मुसलमान बंटे ना इसलिए भूख हड़ताल कर रहे थे। हमारे यहां बिहारी, यूपी वाले, उर्दू बोलने वाले रहते हैं। बंगाली मुस्लिम, नेपाली, पंजाबी, मराठी रहते है। बीजेपी की तरह हमारा कल्चर बिल्कुल भी नहीं है।

सवाल: मोदी राज को खत्म करने दीदी दिल्ली जा रही है क्यां?

जवाब: हम अपने अलायंस में सबकी इज्जत करते हैं। देवेगौड़ा जी, शरद पवार जी सबकी इज्जत है। छोटा, बड़ा सभी का हम इज्जत करते हैं। नरेंद्र मोदी सोचते है, फिर दोबारा हो जाएगा पर होगा नहीं। यूनाइटेड रैली करके हमने सबको एक मैसेज दिया हम सब एक साथ हैं, ये हमलोगों ने संदेश दिया एक साथ में काम करने का एक तरीका होता है। अभी प्रधानमंत्री कोई मुद्दा हमारे लिए नहीं है, अभी मुद्दा है, मोदी हटाओ-देश बचाओ।

अगर मोदी रहेगा तो देश की आजादी नष्ट होगी, देश के संविधान को नष्ट करना शुरू कर दिया है। देश में अन्य संवैधानिक संस्था का गलत इस्तेमाल किया, नोटबंदी में कोई छुपा रूस्तम है। जब मोदी नहीं रहेगा तो इसकी जांच होगी। जांच होने से पता चलेगा कि नोटबंदी स्कैंडल है। मोदी ने कहा था आतंकवाद रोकेंगे, वो नहीं हुआ मोदी ने सिर्फ झूठ बोलकर देश को बर्बाद कर दिया है। मोदी का एक ही काम है। लीचिंग करो गोरक्षा के नाम पर लोगों को मार दो, 12 हजार किसान मर गए। बेरोजगारी बढ़ गई अब तो जेट एयरवेज को भी बंद कर दिया। बीएसएनएल के कर्मचारी को भी कितना दिक्कत है। यूपी में भी योगी राज में कितने लोगों को मार दिया गया।

सवाल: पैरामिलिट्री फोर्स के साथ क्या समस्या हो रहा है?

वो पुराना फेक फोटो दिखाते है, दो-चार छोटी घटना हर राज्य में होती हैं बांग्लादेश का फोटो डालते है बंगाल का बताते है। यूपी, गुजरात में सबसे हिंसक घटनाएं हुईं। बंगाल में क्यों 100% फोर्स को भेजा? फोर्स को भेजकर बोलतs है बीजेपी को मदद करना वो बूथ पर जा रहे हैं, इंटरफेयर करते है और बॉर्डर इलाके में भी बीजेपी के लिए प्रचार करते हैं। बंगाल में सात चरण में चुनाव की जरूरत नहीं थी। कभी दो, कभी तीन, कभी चार चुनाव, ये चुनाव हो रहा है या नाटक हो रहा है।

ये सबकुछ बीजेपी और मोदी जी करा रहे है। मोदी जी को पूरा देश घुमना है, उनको टाइम चाहिए। पांच साल में मोदी ने 100 देश घूमें हर देश में जाने पर 1000-1000 करोड़ खर्च किए। मोदी के लिए दो महीने चुनाव करा रहे है, ऐसे चुनाव होगा तो कोई पब्लिक का काम नहीं होगा। जानबूझकर देर किया ताकि सब जगह घूम सके सेंट्रल फोर्स को स्टेट पुलिस के अंडर काम करता है। आप प्रॉब्लम बना देते हो तो संभालेगा कौन? बीजेपी ने फोर्स से भी फोर्स को बांट दिया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement