नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को गुजरात में प्रधानमंत्री मोदी को लेकर दिए गए एक बयान पर नोटिस भेजा है। आयोग ने गुरुवार शाम 6 बजे तक सिद्धू से नोटिस पर जवाब मांगा है और जवाब नहीं दिए जाने की स्थिति में सिद्धू के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उलंघन को लेकर कार्रवाई हो सकती है।
सिद्धू के खिलाफ 17 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी की चुनाव आयोग कमेटी के सदस्य नीरज ने शिकायत दर्ज कराई थी, सिद्धू पर आरोप है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है। चुनाव आयोग के नोटिस में सिद्धू के जिस भाषण का जिक्र किया गया है उसमें सिद्धू की बोली हुई आपत्तिजनक बातों का जिक्र है। चुनाव आयोग ने कहा है कि संबधित भाषण की रिकॉर्डिंग में पाया गया है कि सिद्धू ने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है। ऐसे में सिद्धू से गुरुवार शाम 6 बजे तक इसपर जवाब मांगा गया है।
आयोग के नोटिस में सिद्धू का भाषण इस तरह से लिखा गया है ''ये जो नारा दिया है ना? फेकू ने, ये जो फेकू ने नारा दिया है ना.....'', मैने फिल्म देखी थी हीरो नंबर 1....मोदी साहब की फिल्म आ रही है, झूठा नंबर वन.....'', चीन समंदर के नीचे रेल लाइन बिछा रहा है..., और हिंदुस्तान चौकिदार बना रहे हैं, वो भी चोर चौकिदार। मैं कहता हूं चोर हो तुम और डंके के चोट पर कहता हूं चोर हो तुम....'' सुनो इन तालियों को, नरेंद्र दामोदरदास मोदी, यह तुम्हारी चड्डी उतारेंगे...'', ''यह बापू गांधी की कर्मभूमि है। उनके पास क्या था? सत्य धर्म। एक बार यूं झंडा हिलाते थे, देश उनके पीछे चलता था, बड़ा दुर्भाग्य है मोदी जी आप उसी धरती के सबसे झूठे पीएम माने जाओगे....'', ''किसान का क्या किया तुमने, किसान की आमदनी दोगुनी की तुमने? अरे पानी नहीं दे सके तुम लोगों को पीने का, मजदूर को मजदूरी नहीं दे सके। और अंबानी अदानी को लाखों करोड़ों''