Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. चुनाव आयोग ने अबतक 400 करोड़ रुपए कैश सहित की कुल 1618 करोड़ की जब्ती

चुनाव आयोग ने अबतक 400 करोड़ रुपए कैश सहित की कुल 1618 करोड़ की जब्ती

चुनाव आयोग की तरफ से जारी की गई जानकारी के मुताबिक 4 अप्रैल तक जब्त कुल 1618.78 करोड़ रुपए के सामान में 399.50 करोड़ रुपए कैश, 708.55 करोड़ रुपए की ड्रग्ज, 162.89 करोड़ रुपए की शराब, 318.49 करोड़ रुपए की महंगी धातुएं और 29.34 करोड़ रुपए की अन्य वस्तुएं हैं

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 04, 2019 20:12 IST
Election Commission seize cash and goods worth more than Rs 1618 crore so far- India TV Hindi
Election Commission seize cash and goods worth more than Rs 1618 crore so far

नई दिल्ली। चुनाव के दौरान कैश, शराब, ड्रग्ज और मतदाताओं को रिझाने में इस्तेमाल होने वाली अन्य वस्तुओं की धर-पकड़ के लिए चुनाव आयोग लगातार छापेमारी कर रहा है और अबतक इस छापेमारी में 1618.78 करोड़ रुपए की जब्ती हो चुकी है जिसमें 399.50 करोड़ रुपए कैश है। जब्त हुई चीजों में ड्रग्ज की कीमत सबसे ज्यादा है।

चुनाव आयोग की तरफ से जारी की गई जानकारी के मुताबिक 4 अप्रैल तक जब्त कुल 1618.78 करोड़ रुपए के सामान में 399.50 करोड़ रुपए कैश, 708.55 करोड़ रुपए की ड्रग्ज, 162.89 करोड़ रुपए की शराब, 318.49 करोड़ रुपए की महंगी धातुएं और 29.34 करोड़ रुपए की अन्य वस्तुएं हैं।

चुनाव आयोग के मुताबिक अकेले गुजरात में ही 500 करोड़ रुपए की ड्रग्ज जब्त की गई है और कुल 511.84 करोड़ रुपए के साथ वह सबसे आगे है। दूसरे नंबर पर 285.86 करोड़ रुपए के साथ तमिलनाडु, तीसरे पर 158.61 करोड़ रुपए के साथ आंध्र प्रदेश, चौथे पर 158.17 करोड़ रुपए के साथ पंजाब और पांचवें पर 144.57 करोड़ रुपए के साथ उत्तर प्रदेश है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement