Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के लिए विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किया

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के लिए विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किया

चुनाव आयोग ने बिहार के पूर्व मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) अजय वी नायक को पश्चिम बंगाल में विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। एक विशेष अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Reported by: Bhasha
Published : April 17, 2019 17:32 IST
Election commission
Election commission

कोलकाता: चुनाव आयोग ने बिहार के पूर्व मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) अजय वी नायक को पश्चिम बंगाल में विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। एक विशेष अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नायक 19 अप्रैल को शहर पहुंच सकते हैं। अधिकारी ने बताया, ‘‘वह चुनाव के अंतिम पांच चरणों की निगरानी करेंगे और प्रतिदिन नयी दिल्ली में चुनाव आयोग को सीधे रिपोर्ट भेजेंगे।’’ नायक 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वह पिछले साल सेवानिवृत्त हुये। 

चुनाव आयोग ने इससे पहले विवेक दुबे को राज्य के लिए एक विशेष पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किया था। चुनाव पैनल के लिए प्रत्येक राज्य में दो विशेष पर्यवेक्षकों की नियुक्ति एक सामान्य प्रक्रिया है। इनमें से एक पर्यवेक्षक चुनाव और दूसरा सुरक्षा इंतजामों की निगरानी करता है। कूच बिहार और अलीपुरद्वार लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को मतदान हुआ है जबकि राज्य की शेष 40 संसदीय सीटों पर अगले छह चरणों में मतदान होगा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement