नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रविवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। चुनाव आयुक्तों अशोक लवासा और सुशील चंद्रा के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने पूरे चुनाव कार्यक्रम के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव इस बार 7 चरणों में कराए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि 2014 में 16वीं लोकसभा का चुनाव नौ चरण में कराया गया था। इससे पहले कि हम आपको इस संबंध में और ज्यादा विस्तार से जानकारी दें, आप चुनाव आयोग द्वारा कही गई पांच मुख्य बातों को ग्राफिक्स प्लेट के जरिए जान लीजिए।
EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 मुख्य बातें-
इन पांच बातों से इतर सुनील अरोड़ा ने बताया कि पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों के लिये 11 अप्रैल को मतदान के बाद दूसरे चरण में 13 राज्यों की 97 लोकसभा सीटों पर 18 अप्रैल को, तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 सीटों पर 23 अप्रैल को, चौथे चरण में नौ राज्यों की 71 लोकसभा सीटों पर 29 अप्रैल को, पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर छह मई को, छठवें चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर 12 मई को और सातवें चरण में आठ राज्यों की 59 सीटों पर 19 मई को मतदान होगा।
आगामी लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 11 अप्रैल को होने वाले मतदान की अधिसूचना 18 मार्च को जारी की जाएगी। अरोड़ा ने बताया कि 23 मई को मतगणना के आधार पर चुनाव परिणाम घोषित होगा। समूची चुनाव प्रक्रिया 27 मई को सम्पन्न करने का लक्ष्य तय किया गया है।
उन्होंने कहा कि उम्मीदवार आपराधिक केस की जानकारी देंगे, सभी उम्मीदवारों को शपथ पत्र देना होगा। सुनील अरोड़ा ने बताया कि चुनावों के दौरान रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउड स्पीकर बैन रहेंगे और संवेदनशील इलाकों में CRPF तैनात होगी। उन्होंने कहा कि इस बार 11 लाख पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे और सभी पोलिंग स्टेशनों पर VVPAT होगी।