Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. गिनीज़ बुक में शामिल हो सकती है तेलंगाना की निजामाबाद सीट, सर्वाधिक 12 ईवीएम के इस्तेमाल का बनाया रिकॉर्ड

गिनीज़ बुक में शामिल हो सकती है तेलंगाना की निजामाबाद सीट, सर्वाधिक 12 ईवीएम के इस्तेमाल का बनाया रिकॉर्ड

निजामाबाद संसदीय सीट ने अपने नाम एक रिकॉर्ड जरूर दर्ज किया। यहां पर अब तक के सबसे ज्यादा 12 ईवीएम मशीनों के जरिए मतदान किया गया।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 12, 2019 8:33 IST
EVM- India TV Hindi
EVM

लोकसभा चुनावों के पहले चरण का मतदान गुरुवार को सम्‍पन्‍न हुआ। देश के सबसे नए राज्‍य तेलंगाना में लोकसभा के साथ ही पहली बार विधानसभा के लिए भी वोट डाले गए। लेकिन इस चुनावी भागदौड़ के बीच राज्‍य की निजामाबाद संसदीय सीट ने अपने नाम एक रिकॉर्ड जरूर दर्ज किया। यहां पर अब तक के सबसे ज्‍यादा 12 ईवीएम मशीनों के जरिए मतदान किया गया। यह रिकॉर्ड नाम जल्द ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया जा सकता है 

यहां बृहस्पतिवार को हुए मतदान के दौरान रिकॉर्ड संख्या में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) का इस्तेमाल किया गया है। चुनाव आयोग ने इस सीट के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 12 ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया। ऐसा इसलिये किया गया क्योंकि इस सीट पर 178 किसानों समेत 185 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे। 

चुनाव अधिकारियों ने एक निर्वाचन क्षेत्र में इतनी बड़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के उपयोग के रिकॉर्ड को मान्यता देने के लिए गिनीज बुक से संपर्क किया है। तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रजत कुमार ने कहा कि निज़ामाबाद में लगभग 27,000 मतपत्र इकाइयों का उपयोग किया। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement