Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. EVM या बैलट पेपर? 185 उम्मीदवारों वाली सीट के लिए चुनाव आयोग ने लिया यह फैसला

EVM या बैलट पेपर? 185 उम्मीदवारों वाली सीट के लिए चुनाव आयोग ने लिया यह फैसला

आपको बता दें कि इस सीट पर 170 से अधिक किसानों सहित कुल 185 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 01, 2019 7:36 IST
EC orders Telangana Chief Electoral Officer to conduct elections in Nizamabad using EVMs | PTI File- India TV Hindi
EC orders Telangana Chief Electoral Officer to conduct elections in Nizamabad using EVMs | PTI File

हैदराबाद: चुनाव आयोग ने रविवार को साफ कर दिया है कि है कि तेलंगाना की निजामाबाद सीट पर बैलट पेपर नहीं बल्कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से ही वोट डाले जाएंगे। इससे पहले माना जा रहा था कि उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा होने की वजह से EVM की बजाय बैलट पेपर का इस्तेमाल किया जाएगा। हालांकि इन शंकाओं और आशंकाओं पर विराम लगाते हुए निर्वाचन आयोग ने तेलंगाना के मुख्य चुनाव अधिकारी को निजामाबाद निर्वाचन क्षेत्र के लिए अधिक EVM की व्यवस्था करने को कहा है। आपको बता दें कि इस सीट पर 170 से अधिक किसानों सहित कुल 185 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

गुरुवार को नाम वापस लेने की समय सीमा समाप्त होने के बाद तेलंगाना में कुल 443 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं। इनमें से सबसे अधिक 185 उम्मीदवार निजामाबाद में हैं। EVM में जितने उम्मीदवारों के नाम समायोजित हो सकते हैं, उससे अधिक संख्या में उम्मीदवार होने के चलते तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रजत कुमार ने पहले कहा था कि चुनाव मतपत्र से कराए जाएंगे और मामले को मंजूरी के लिए चुनाव आयोग को भेजा जाएगा।

ताजा जानकारी के मुताबिक, आयोग ने मेसर्स ECIL को CEO तेलंगाना को 26820 BU, 2240 CU और 2600 VVPAT (तीसरी पीढ़ी की) की तत्काल आपूर्ति करने के आदेश जारी किए हैं। किसानों ने हल्दी और लाल ज्वार के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित करने में सत्ताधारी TRS के कथित रूप से असफल रहने का विरोध करते हुए निजामाबाद से अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। यहां से मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की पुत्री के. कविता फिर से चुनाव लड़ रही हैं। तेलंगाना में लोकसभा की 17 सीटें हैं। यहां 11 अप्रैल को पहले चरण में वोट डाले जाएंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement