नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र मंगलवार देर रात महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिले। ये बैठक उद्धव के घर मातोश्री में हुई जो 2 घंटे तक चली। हालांकि बैठक के बाद सीएम फड़णवीस बिना कुछ कहे मातोश्री से निकल गए। सूत्रों के मुताबिक़ मीटिंग में इस बात पर चर्चा हुई कि उद्धव ठाकरे पीएम के साथ कहां कहां सभा करेंगे।
इस मीटिंग में 48 सीट में से 25 सीट पर बीजेपी और 23 सीट पर शिवसेना के संभावित उम्मीदवारों पर चर्चा हुई। जालना सीट पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रावसाहेब दानवे और शिवसेना नेता अर्जुन खोतकर के बीच विवाद ख़त्म करने पर बात हुई। दोनों एक ही सीट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं।
इसके अलावा बीजेपी के कब्ज़े वाली उत्तर-पूर्व ईशान्य मुंबई सीट से उम्मीदवार को लेकर भी चर्चा हुई। इस सीट से बीजेपी के किरीट सोमैया सांसद हैं लेकिन उनकी उम्मीदवारी पर शिवसेना को एतराज़ है।
इस बीच खबर है कि उद्धव ठाकरे के बेटे और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे भी नॉर्थ-वेस्ट मुंबई से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो आदित्य ठाकरे परिवार के पहले सदस्य होंगे जो लोकसभा चुनावों में अपनी दावेदारी पेश करेंगे। इससे पहले आदित्य मुंबई जिला फुटबॉल एसोशिएशन का चुनाव जीत चुके हैं।