Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ ने छोड़ी BJP, फिर कांग्रेस में हुई घर वापसी

पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ ने छोड़ी BJP, फिर कांग्रेस में हुई घर वापसी

देश की पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ आज फिर से कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। बता दें कि साल 2015 में कृष्णा तीरथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गईं थीं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : April 12, 2019 15:52 IST
Former Union Minister Krishna Tirath quits BJP,rejoins...
Former Union Minister Krishna Tirath quits BJP,rejoins Congress

नई दिल्ली: देश की पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ आज फिर से कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। बता दें कि साल 2015 में कृष्णा तीरथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गईं थीं। बताया जा रहा है कि मोदी सरकार में अहम पद न मिलने से वह काफी लंबे समय से नाराज चल रही थीं। यूपीए सरकार में बाल विकास मंत्री रही कृष्णा तीरथ साल 2014 के चुनाव में उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट पर उदित राज से हार गई थीं और उसके बाद इन्होंने साल 2015 में बीजेपी की राह पकड़ ली थी लेकिन आज एक बार फिर से इनकी कांग्रेस में वापसी हो गई है, यह भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

कृष्णा तीरथ साल 2015 में कांग्रेस छोड़ने का ऐलान करते हुए बीजेपी में शामिल हो गईं। उन्हें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी की सदस्य्ता दिलाई थीं। कृष्णा तीरथ ने बीजेपी के टिकिट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ा लेकिन उन्हें इस चुनाव में भी पराजय हासिल हुई। इसके बाद वे बीजेपी में हाशिये पर चली गईं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail