नई दिल्ली: छठे चरण में आज दिल्ली में भी वोटिंग हो रही है। सुबह से ही दिग्गजों के वोटिंग की तस्वीरें आ रही हैं। इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में वोट डाला। वोट डालने के बाद रजत शर्मा ने मतदान के लिए पहुंचे लोगों की तारीफ की। रजत शर्मा ने कहा कि पोलिंग बूथ पर लंबी लाइन देखकर लगता है कि लोगों को इस बात का अहसास है कि देश को मजबूत सरकार की जरूरत है।
दिल्ली में प्रमुख उम्मीदवारों में कांग्रेस से उत्तर पूर्वी दिल्ली से भूतपूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, पूर्वी दिल्ली से पूर्व मंत्री अरविंदर सिंह लवली, नई दिल्ली से पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन और दक्षिण दिल्ली से बॉक्सर विजेंद्र सिंह शामिल हैं तो भाजपा की ओर से प्रमुख उम्मीदवारों में चांदनी चौक से केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, पूर्वी दिल्ली से भूतपूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर, नई दिल्ली से मीनाक्षी लेखी शामिल हैं।
दिल्ली में 18-19 साल के 2,54,723 मतदाता हैं। 40,532 दिव्यांग मतदाता हैं जिन्हें घर से मतदान केंद्र लाने और फिर घर तक छोड़ने की सुविधा मिलेगी। ये मतदाता 164 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे, जिनमें 18 महिलाएं शामिल हैं।
523 मतदान स्थलों की पहचान संवेदनशील के तौर पर की गई है और किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस, होम गार्ड और अर्द्धसैनिक बलों के 60,000 कर्मियों को तैनात किया किया गया है। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा।