Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. देवबंद का फतवा, 23 मई को बेहतर नतीजों के रोजाना 25 हज़ार बार आयत-ए-करीमा पढ़ें

देवबंद का फतवा, 23 मई को बेहतर नतीजों के रोजाना 25 हज़ार बार आयत-ए-करीमा पढ़ें

देवबंद वो जगह है जहां से जारी हर फतवा, हर पैगाम हिन्दुस्तान के मुसलमानों के लिए पत्थर की लकीर मानी जाती है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : May 22, 2019 11:13 IST
देवबंद का फतवा, 23 मई को बेहतर नतीजों के रोजाना 25 हज़ार बार आयत-ए-करीमा पढ़ें
देवबंद का फतवा, 23 मई को बेहतर नतीजों के रोजाना 25 हज़ार बार आयत-ए-करीमा पढ़ें

नई दिल्ली: कल 23 मई को लोकसभा चुनाव 2019 का रिजल्ट आएगा लेकिन नतीजों से पहले सोशल मीडिया पर देवबंद का एक फरमान जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर दारूल उलूम के सदर मुफ्ती की एक चिट्ठी मोबाइल पर घूम रही है। देवबंद वो जगह है जहां से जारी हर फतवा, हर पैगाम हिन्दुस्तान के मुसलमानों के लिए पत्थर की लकीर मानी जाती है।

Related Stories

वैसे तो दारूल उलूम किसी की तरफदारी या मुखालफत के खुलेआम ऐलान से परहेज करता है लेकिन वक्त-वक्त पर यहां से जारी होने वाले सियासी पैगाम भी सुर्खियों में आते रहे हैं। चुनाव नतीजों से ऐन पहले ये ख़बर वायरल हो रही है कि देवबंद ने 23 मई के लिए एक फतवा जारी किया है।

इस ख़बर की बुनियाद है सोशल मीडिया पर दारूल उलूम के मुख्य मुफ्ती महमूद हसन बुलंदशहरी के नाम से जारी पैगाम। मुफ्ती हसन बुलंदशहरी खुद कैमरे के सामने नहीं बोलते लेकिन देवबंद के ही एक उलेमा ने कैमरे पर इसकी तस्दीक की है।

देवबंद के उलेमा मौलाना कारी इस्हाक गोरा ने कहा, “दारुल उलूम देवबंद के मुख्य मुफ्ती महमूद हसन साहब बुलंदशहरी ने जो एक पैगाम खास कर रमज़ान के मुबारक मौके पर चुनाव के मद्देनज़र दिया है, ये काबिले तारीफ है और मुसलमानों को इस पर अमल करने की ज़रूरत है। ये हक़ीक़त है कि हमलोग चुनाव को लेकर बहुत फिक्रमंद नहीं हैं जबकि हमें फिक्रमंद होना चाहिए।“

उन्होंने आगे कहा, “हमारे मुल्क में ऐसी सरकार आनी चाहिए जो अमन की सलामती के लिए, भाईचारे के लिए बेहतर हो और खास कर तमाम समुदाय को लेकर चलने की उसके अंदर ताकत हो। धर्म पर राजनीति करने वाली सियासी पार्टियां जो वजूद में आई हुई हैं हिंदुस्तान में उसका वजूद खत्म होना चाहिए, तो इसीलिए उन्होंने जो दुआएं बताई हैं उसको तमाम मुसलमानों को अमल करना चाहिए।“

मौलाना कारी दारूल उलूम के पैगाम पर मुहर लगा रहे हैं। 23 मई यानी नतीजों को लेकर दुआ मांगने के फरमान को जायज बता रहे हैं। चिट्ठी में लिखा है, “हर मस्जिद में नमाज तरावीह के बाद 23 मई तक रोज़ाना कम से कम 25 हज़ार बार आयत करीमा पढ़ कर अल्लाह से इलेक्शन के बेहतर नतीजों के लिए इज्तिमाई (संगठित) दुआ करें तो ये बहुत बेहतर होगा।“

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement