Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. राहुल गांधी 8 साल पहले भी ‘अमूल बेबी’ थे और आज भी हैं: कम्युनिस्ट नेता अच्युतानंदन

राहुल गांधी 8 साल पहले भी ‘अमूल बेबी’ थे और आज भी हैं: कम्युनिस्ट नेता अच्युतानंदन

कम्युनिस्ट नेता वी. एस.अच्युतानंदन ने सोमवार को कहा कि उन्होंने पहले राहुल गांधी को जो 'अमूल बेबी' कहा था, वह बात आज भी वैसी ही लागू होती है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 02, 2019 6:49 IST
CPM leader VS Achuthanandan calls Rahul 'Amul Baby' and refugee | PTI File- India TV Hindi
CPM leader VS Achuthanandan calls Rahul 'Amul Baby' and refugee | PTI File

तिरुवनंतपुरम: केरल से लोकसभा चुनाव लड़ने के फैसले के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर करारा प्रहार करते हुए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता वी. एस.अच्युतानंदन ने सोमवार को कहा कि उन्होंने पहले राहुल गांधी को जो 'अमूल बेबी' कहा था, वह बात आज भी वैसी ही लागू होती है। मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) के संस्थापक सदस्यों में से एक 95 वर्षीय अच्युतानंदन ने अपनी एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि अप्रैल 2011 में उन्होंने राहुल गांधी को जब 'अमूल बेबी' कहा था, तो यह बिना वजह नहीं था।

उन्होंने लिखा, ‘मैंने उन्हें ऐसे ही बिना किसी वजह के नहीं कहा था। राहुल गांधी ने राजनीति में जो बचपना दिखाया, उसकी वजह से मैंने उनके बारे में यह बात कही। और आज, जब राहुल ने वायनाड से चुनाव लड़ने का फैसला किया है तो मेरी बात आज भी सही ठहरती है। आज, जब वह (राहुल) अधेड़ उम्र के हो रहे हैं, उनका बचपना जारी है और वह भी ऐसे समय में जब देश भयावह भाजपा के रूप में सबसे बड़ी समस्या का सामना कर रहा है। इस समय जरूत इनसे लड़ने की है।’

अच्युतानंदन ने लिखा, ‘लेकिन, धर्मनिरपेक्ष दलों से हाथ मिलाने के बजाए गांधी, जिनकी बात कांग्रेस में अंतिम मानी जाती है, ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी से हाथ नहीं मिलाया और यहां दक्षिण में, जहां CPM, भाजपा से मुकाबला कर रही है, उन्होंने (राहुल ने) वाम मोर्चा से लड़ने का फैसला किया और वायनाड घाट रोड को चुनाव लड़ने के लिए पकड़ा। यह तो वैसे ही है कि उसी पेड़ की शाख को काटना जिस पर आप बैठे हैं। इसीलिए मुझे लगता है कि मैंने उनके (राहुल के) बारे में सालों पहले जो कहा था (अमूल बेबी), वह आज भी वैसे ही लागू होता है।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement